क्यारी

क्यारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

क्यारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बाग अथवा खेत की मेड़ बनाकर प्रायः चौकोर खानों के रूप में किया हुआ विभाग

    उदाहरण
    . क्यारिन में कलित कलीन किलकत हैं।

क्यारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • bed (of a garden or field)

क्यारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'कियारी'

क्यारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क्यारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाग या खेत की मेंड़ बनाकर चौकोर खाने की शक्ल में किया हुआ भूखण्ड

क्यारी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे० क्यार (क्यारी, छोटे खेत)(3463)

क्यारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेत में मेड़ बनाकर बनाये गये छोटे-छोटे विभाग, साक भाजी की खेतों में क्यारियाँ बनाई जाती हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा