लादी

लादी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लादी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ों की वह गठरी जो घोबी गदहे पर लादता है
  • वह गठरी जो किसी पशु पर लादी जाती है

लादी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लादी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the load placed on the back (of a beast of burden)
  • a bundle of dirty clothes meant for washing

लादी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोने का उतना कपड़ा जितना एक गधे पर लद सके; (२) ढेंकुर (दे०) के पीछे लदी हुई मिट्टी जिसमें फूस मिला होता है और जिसके कारण बल्ली नीचे जाती है

    उदाहरण
    . यक लादी, दुइ लादी

लादी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोने के उतने कपड़े जितने एक बार में गधे पर लद सकें. 2. धोने के लिए कपड़ों का ढेर

लादी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ों का गट्ठा, धोबियों की गठरी

लादी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वह बड़ा बोझ या गठरी जो पशुओं पर लादा जाता है, बहुत बड़ा बोझा; लाठा या ढेंकुल के बाँस के पिछले छोर पर बाँधा जाने वाला ईंट, पत्थर, मिट्टी आदि का बोझ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा