लादी

लादी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लादी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वह बड़ा बोझ या गठरी जो पशुओं पर लादा जाता है, बहुत बड़ा बोझा; लाठा या ढेंकुल के बाँस के पिछले छोर पर बाँधा जाने वाला ईंट, पत्थर, मिट्टी आदि का बोझ

लादी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the load placed on the back (of a beast of burden)
  • a bundle of dirty clothes meant for washing

लादी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ों की वह गठरी जो घोबी गदहे पर लादता है
  • वह गठरी जो किसी पशु पर लादी जाती है

लादी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लादी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोने का उतना कपड़ा जितना एक गधे पर लद सके; (२) ढेंकुर (दे०) के पीछे लदी हुई मिट्टी जिसमें फूस मिला होता है और जिसके कारण बल्ली नीचे जाती है

    उदाहरण
    . यक लादी, दुइ लादी

लादी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोने के उतने कपड़े जितने एक बार में गधे पर लद सकें. 2. धोने के लिए कपड़ों का ढेर

लादी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ों का गट्ठा, धोबियों की गठरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा