लाग

लाग के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - लागबाजी

लाग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लगाव; मिलावट; झगड़ा या प्रतिद्वंद्विता; गुप्त प्रेम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैर, शत्रुता, दुश्मनी

Noun, Feminine

  • relation, connection, attachment, affection; hostility, competition; a latent love.

Noun, Masculine

  • enmity, hostility.

लाग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • hostility, rancour
  • competition
  • skill in performing a job
  • something tagged/embroiled/involved

लाग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संपर्क , संबंध , लगाव , ताल्लुक , जैसे,—(क) इन दोनों में कहीं से कोई लाग तो नहीं मालूम होती , (ख) यह डंडा अधर में बेलाग खड़ा है
  • लगे हुए होने का भाव; लगाव; प्रेम , प्रीति , मुहब्बत, मानसिक दृष्टि से होनेवाली किसी प्रकार की लगावट, जैसे-अनुराग, प्रेम, लगन आदि
  • लगावट , लगन , मन की तत्परता

    उदाहरण
    . बरणत मान प्रवास पुनि निरखि नेह की लाग ।

  • युक्ति , तरकीब , उपाय
  • वह स्वाँग आदि जिसमें कोई विशेष कौशल हो और जो जल्दी समझ में न आवे , जैसे,—किसी के पेट या गर्दन के आर पार (वास्तव में नहीं, बल्कि केवल कौशल से) तलवार या कटार गई हुई दिखलाना
  • प्रतिस्पर्धा , प्रतियोगिता , चढ़ा ऊपरी
  • बैर , शत्रुता , दुश्मनी , झगड़ा , क्रि॰ प्र॰—मानना , —रखना
  • जादू , मंत्र , टोना ९
  • वह चेप जिससे चेचक का अथवा इसी प्रकार का और टीका लगाया जाता है
  • वह नियत धन जो विवाह आदि शुभ अवसरों पर ब्राह्मणों, भाटों, नाइयों आदि को अलग अलग रस्मों के संबंध में दिया जाता है
  • धातु को फूँककर तैयार किया हुआ रस , भस्म
  • दैनिक भोजन सामग्री , रसद , (बुंदेल॰)
  • भूमिकर , लगान

    उदाहरण
    . अपनी लाग लेहु लेखो करि जो कछु राज अंश को दाम ।

  • एक प्रकार का नृत्य

    उदाहरण
    . अरु लाग धाउ रायरंगाल ।


क्रिया-विशेषण

  • पर्यंत, तक

    उदाहरण
    . मासेक लाग चलत तेहि बाटा । उतरे जाइ समुद्र के घाटा ।

लाग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपराचढ़ी, संपर्क,

लाग के अवधी अर्थ

लागि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लगन, चिंता

लाग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सम्बंध, लगाव 2. धुन, लगन. 3. चढ़ा-ऊपरी. 4. बैर, दुश्मनी

लाग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैर, शत्रुता, दुश्मनी, 'लाग लागण'-दुश्मनी होना; 'लाग- डाँठ'--शत्रुता, बैर; बैर; लगने, जुड़ने, तल्लीन होने की क्रिया; असर, प्रभाव; 'तेरि आँखि काटि खैछ शिकारी लागे की'-(लोकगीत); अभिचार, जादू- टोना, भूत-प्रेत का प्रभाव

लाग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी व्यक्ति या परिवार को एक निश्चित समय के लिए निश्चित मात्रा में दी जाने वाली कच्ची खाद्य सामग्री, किसी कार्य को सुविधापूर्वक करने की युक्ति, लीवर, मारण अभिचार घात, युक्ति, सम्बन्ध, लगाव, प्रीति, होड़

लाग के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • संबंध , लगाव , लगन , प्रेस

    उदाहरण
    . जो प्रथमहिं देखे सुने, बढ़ प्रेस की लाग ।

  • द्वेष , बैर , अदावत

लाग के मगही अर्थ

लागबाझ

संज्ञा

  • संबंध, लगाव; लगन, प्रेम; उपाय, तरकीब; बैर, दुश्मनी; स्पर्धा; जादू-टोना; निकटता, अपना होने का भाव

  • अनुचित प्रेम, फँसने अथवा उलझने वाला संबंध

लाग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मौका, अवसर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा