laahii meaning in maithili
लाही के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गाछक डारिमे कीड़ा द्वारा लगाओल लेप
- उक्त कीड़ा, तथा आनो अनेक प्रकारक कीड़ा
Noun
- material produced by an insect around twigs.
- the said insect; and also several others.
लाही के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a typical insect that destroys (wheat and barley) crops
- parched rice
लाही के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का कीट जो माघ,फाल्गुन में फसल को हानि पहुँचाता है, लाल रंग का वह छोटा कीड़ा जो वृक्षों पर लाख उत्पन्न करता है, विशेष दे॰ 'लाख'
- इससे मिलता जुलता एक प्रकार का कीड़ा जो प्रायः माघ फागुन में पुरवा हवा चलने पर उत्पन्न होता है और फसल को बहुत हानि पहुँचाता है
विशेषण
-
लाह के रंग का, मटमैलापन लिए लाल
उदाहरण
. तनसुख सारी, लाही अँगिया, अतलस अँतरौटा, छबि, चारि चारि चूरी पहुँचीनि पहुँची षमकि बनी नकफूल जेब मुख बीरा चोका कौधें सभ्रम भूली ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भुने हुए धान, ज्वार, रामदाने आदि के दाने जो फूल या फूट जाते हैं, धान, बाजरे आदि के भूने हुए दाने , लावा , लाजा , खील
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सरसों का एक प्रकार जिससे तेल निकलता है, सरसों
- काली सरसों
- तीसरी बार का साफ किया हुआ शोरा
लाही के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लाल रंग का वह छोटा कीड़ा जो वृक्षों पर लाह उत्पन्न करता है।
विशेषण
- मटमैले लाल रंग का
लाही के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : 'लाहा'
लाही के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- आम के मंजर में लगने वाला कीड़ा
लाही के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
फसल में लगनेवाले काले कीड़े जो बादल और पुरवैया हवा के कारण लगते हैं;
उदाहरण
. तोरी (सरसों) में लाही लागल बिया।
Noun, Feminine
- worms/insects which infest crops in cloudy weather or water-laden eastern wind.
लाही के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- लाह; लाह का कीड़ा; फसलों को (खासकर रब्बी) नष्ट करने वाला काले रंग का छोटा कीड़ा
लाही के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा