लाही

लाही के अर्थ :

लाही के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • लाह; लाह का कीड़ा; फसलों को (खासकर रब्बी) नष्ट करने वाला काले रंग का छोटा कीड़ा

लाही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a typical insect that destroys (wheat and barley) crops
  • parched rice

लाही के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का कीट जो माघ,फाल्गुन में फसल को हानि पहुँचाता है, लाल रंग का वह छोटा कीड़ा जो वृक्षों पर लाख उत्पन्न करता है, विशेष दे॰ 'लाख'
  • इससे मिलता जुलता एक प्रकार का कीड़ा जो प्रायः माघ फागुन में पुरवा हवा चलने पर उत्पन्न होता है और फसल को बहुत हानि पहुँचाता है

विशेषण

  • लाह के रंग का, मटमैलापन लिए लाल

    उदाहरण
    . तनसुख सारी, लाही अँगिया, अतलस अँतरौटा, छबि, चारि चारि चूरी पहुँचीनि पहुँची षमकि बनी नकफूल जेब मुख बीरा चोका कौधें सभ्रम भूली ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भुने हुए धान, ज्वार, रामदाने आदि के दाने जो फूल या फूट जाते हैं, धान, बाजरे आदि के भूने हुए दाने , लावा , लाजा , खील

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सरसों का एक प्रकार जिससे तेल निकलता है, सरसों
  • काली सरसों
  • तीसरी बार का साफ किया हुआ शोरा

लाही के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाल रंग का वह छोटा कीड़ा जो वृक्षों पर लाह उत्पन्न करता है।

विशेषण

  • मटमैले लाल रंग का

लाही के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : 'लाहा'

लाही के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आम के मंजर में लगने वाला कीड़ा

लाही के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फसल में लगनेवाले काले कीड़े जो बादल और पुरवैया हवा के कारण लगते हैं;

    उदाहरण
    . तोरी (सरसों) में लाही लागल बिया।

Noun, Feminine

  • worms/insects which infest crops in cloudy weather or water-laden eastern wind.

लाही के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गाछक डारिमे कीड़ा द्वारा लगाओल लेप
  • उक्त कीड़ा, तथा आनो अनेक प्रकारक कीड़ा

Noun

  • material produced by an insect around twigs.
  • the said insect; and also several others.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा