लाई

लाई के अर्थ :

लाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चावल भूनकर बनाए जाने वाले खीला

लाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उबाले हुए धान को सुखाकर गरम बालू में भूनने से बनी हुई खीलें, धान का लावा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छिपी शिकायत, चुग़ली, शिकायत, निंदा

    उदाहरण
    . वह जो इधर-उधर दूसरों की लाई खाती फिरती हो।


फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का रेशमी कपड़ा
  • एक प्रकार की ऊनी चादर
  • शराब की तलछट

लाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लाई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लाई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाडू

लाई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाई, धान का लावा

लाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उबले और सुखाये हुए चावल का लावा. 2. तिलहन, सरसों का रंग पीला और लाई का रंग भूरा लिए हुए काला होता है

लाई के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • लगाई हुई, भेजी हुई

Adjective

  • planted, remitted

लाई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धान का फूटा, चबेना
  • चुग़ली

लाई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गुड़ में सानकर गोलाकार बनाई लाई, भोज्य वस्तु

लाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • धान की खीलें, धान का लावा

लाई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झूठी निंदा

    उदाहरण
    . तू हमरा घरे लाई लगा अइल।

Noun, Feminine

  • false disparagement

लाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धान, चावल, दाना आदि के लावा की मिठाई
  • भूने दाने में शक्कर मिलाकर बनी मिठाई
  • (लगाना) चुग़ली, निंदा, लाई-लुतरी

लाई के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लेकर आई, आटे की बनी कागज चिपकाने की लई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा