laal-saagar meaning in hindi
लाल-सागर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भारतीय महासागर का वह अंश जो अरब और अफ्रिका के मध्य में पड़ता है, और जो बाव एल मंदव से स्वेज तक फैला हुआ है , लाल समुद्र , रेड सी (अं॰)
विशेष
. यह सागर प्रायः १४०० मील लंबा है और इसकी अधिक से अधिक चौड़ाई २३० मील है । इसके किनारों पर बहुत से छोटे छोटे टापु और प्रवालद्रीप हैं, जिनके कारण जहाजों को इसमें से होकर आने जाने में बहुत कठिनता होती है । पहले यह भूमध्यसागर से अलग था; पर स्वेज की नहर खुद जाने से यह उससे मिल गया है । इसके पानी में कुछ ललाई झलकती है; इसी से इसे लाल सागर कहते हैं ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा