laalaa meaning in hindi
- देखिए - लाले
लाला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का संबोधन जिसका व्यवहार किसी का नाम लेते समय उसके प्रति आदर दिखलाने के लिये किया जाता है , महाशय , साहब , जैसे,—लाला गुरदयाल आज यहाँ आनेवाले हैं
विशेष
. इस शब्द का व्यवहार प्रायः पश्चिम में खत्रियों, और बनियों आदि के लिये अधिकता से होता है । - कायस्थ जाति या कायस्थों का सूचक एक शब्द
-
छोटे प्रिय बच्चे के लिये संबोधन , प्रिय व्यक्ति, विशेषतः बालक
उदाहरण
. आनँद की निधि मुख लाला को, ताहि निरखि निसिवासर सो तो छबि क्योंहूँ न जाति बखानी । - देखिए : 'लाले'
- संकट, आफ़त
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुँह से निकलने वाली लार, थूक
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पोस्ते का लाल रंग का फूल जिसमें प्राय: काली खसखस पैदा होती है, गुले लाला
उदाहरण
. कोऊ कहै गुल लाला गुलाल की कोऊ कहै रँग रोरी के आब की।
लाला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलाला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलाला से संबंधित मुहावरे
लाला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a word of respect prefixed to the names of certain Hindu castes like बनिया and कायस्थ etc. (as लाला लाजपतराय)
- a term of address used for both elders and youngers
- a kind of flower or its plant
लाला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- महाजन, छोटे बच्चे शब्द के लिए संबोधन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आद सूचक एक संबोधन का
लाला के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कायस्थ, पटवारी
लाला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कायस्थ, खत्री आदि जातियों का सूचक शब्द. 2. व्यापारी, दूकानदार 3. आदर सूचक सम्बोधन
लाला के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आदरसूचक सम्बोधन, कायस्थ, खत्री आदि जातियों का सूचक शब्द, प्रिय व्यक्ति के लिए सम्बोधन का शब्द
लाला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बनिया, व्यापारी
Noun, Masculine
- merchant, a shop-keeper.
लाला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देवर के लिए सम्बोधन, कायस्थ के लिए आदरवाची शब्द
लाला के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कायस्थों और बनियों के नामों के पूर्व लगाया जाने वाला सम्मानसूचक शब्द ; बच्चे के लिए प्यार का संबोधन
विशेषण
- लाल रंग का
लाला के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- संबोधन का एक आदर-सूचक शब्द; बच्चों के लिए प्यार का एक शब्द कायस्थ जाति का पुरुष
- कायस्थों की एक उपाधि; ग्रामीण पाठशाला का शिक्षक (जो पहले अधिकतर कायस्थ जाति के होते थे);
लाला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- लेर
- कायस्थ
Noun
- saliva
- Kayasth (slang).
लाला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा