लालन

लालन के अर्थ :

लालन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों के साथ किया जाने वाला प्रेमपूर्ण व्यवहार, अत्यंत स्नेह करना , प्रेंमपूर्वक बालकों का आदर करना , लाड़ , प्यार
  • एक प्रकार का चूहा जो विषैला होता है

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रिय पुत्र, प्यारा बच्चा

    उदाहरण
    . भूख लगी ह्वै है लालन के लावो वेगि बुलाई ।

  • कुमार, बालक

    उदाहरण
    . भाल के लाल में बाल बिलोकत ही भरि लालन लोचन लीन्हे ।


अकर्मक क्रिया

  • लाड़ करना, प्यार करना

    उदाहरण
    . लालन जोग लखन लघु लोने । भेन भाइ आस अहहि न होने ।


संस्कृत ; विशेषण

  • प्यार करनेवाला, दूलार करनेवाला

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिरौंजी, प्रियाल

लालन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लालन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लालन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • caressing, fondling

लालन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाड़, प्यार

लालन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक, प्यारा बच्चा

लालन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लाड़प्यार !; बेटा; चिरौंजी

लालन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दुलार करब

Noun

  • fondling.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा