लालसा

लालसा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लालसा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लालसा, निरन्तर इच्छा, तीव्रइच्छा

लालसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • craving, longing, yearning

लालसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी चीज़ को पाने की उत्कट इच्छा या अभिलाषा, लिप्सा
  • किसी पदार्थ को प्राप्त करने की बहुत अधिक उत्कंठा या अभिलाषा, बहुत अधिक इच्छा या चाह, लिप्सा

    उदाहरण
    . एक लालसा बड़ि उर माँही । सुगम अगम सुजात कहि नाहीं ।

  • उत्सुकता
  • कुछ पाने की बहुत अधिक इच्छा या चाह जो प्रायः अनुचित मानी जाती है
  • वह अभिलाषा जो गर्भिणी स्त्री के मन में गर्भावस्था में उत्पन्न होती है, दोहद, विशेष दे॰ 'दोहद'
  • किसी से कुछ माँगना या चाहना
  • वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है
  • दुःख, अनुताप, खेद
  • एक छंद का नाम

विशेषण

  • लोल, चंचल

लालसा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लालसा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अभिलाषा, उत्सुकता

लालसा के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हार्दिक इच्छा

लालसा के कन्नौजी अर्थ

लालसो

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हार्दिक इच्छा

लालसा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इच्छा, तृष्णा

Noun, Feminine

  • longing, desire.

लालसा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'ललक'

    उदाहरण
    . जीव की न लालसा दयालु महा व मोहि ।

लालसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कामना, मनोरथ

Noun

  • desire,yearning, crave.

लालसा के मालवी अर्थ

विशेषण

  • इच्छा, अभिलाषा, लालच।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा