laamaa meaning in maithili
लामा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- चाकक बिचला काठ
Noun
- navel of wheel.
लामा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a Buddhist monk
लामा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
घास खाने और पागुर करनेवाला एक जंतु जो ऊँट की तरह का होता है
विशेष
. आकार में यह जंतु ऊंट से कुछ छोटा होता है और इसकी पीठ पर कूबड़ नहीं होता । यह दक्षिणी अमेरिका में पाया जाता है । यह बहुत चपल, बलवान् और शीघ्रगामी होता है । इसे जब तक हरी घास मिलती है तब तक पानी की कोई आवश्यकता नहीं होती । इसकी सब उँगलियाँ अलग अलग होती हैं और प्रत्येक उँगली में एक छोटा मजबूत खुर होता है । इसके रोएँ बहुत मुलायम होते हैं और इसकी खाल का चरसा बहुत अच्छा होता है; इसीलिये कुत्तों की महायता से इसका शिकार किया जाता है । जब कोई इसे छेड़ता है तब यह उसपर थूक देता है, जिसका कुछ विपैला प्रभाव होता है । जंगली दशा में इसे 'ग्वाना' और पालतू दशा में 'लामा' कहते हैं । - तिब्बत या मंगोलिया के बौद्धों का धर्मा- चार्य, जो अनेक अंशों में उनका राजनीतिक शासक भी होता है, ऐसा धर्माचार्य सदा साधु और विरक्त हुआ करता है और मठों में रहता है
विशेषण
-
'लंवा'
उदाहरण
. लामी लूम लसत लपेटि पटकत भट देखो देखो लखन लरनि हनुमान की । . ऊधो हरि काहे के अंतर्यामी । अजहुँ न आइ मिलै इहि औसर अवधि बतावत लामी ।
लामा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलामा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तिब्बत भोट के लोगों के लिए प्रयुक्त शब्द, बौद्ध धर्म का पालन करने वाला व्यक्ति (तिब्बती)
लामा के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
योग्य , योग्यता से युक्त , लायक ; अधिकारी ; उपयुक्त , मुनासिब
उदाहरण
. ऐसो अवलोकिये है लाइक मुखारबिंद ।
लामा के मगही अर्थ
लामी
विशेषण
- लंबा
लामा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा