laamaj meaning in hindi
लामज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पीले रंग की एक घास जो खस की तरह होती है, एक प्रकार का तृण
विशेष
. यह तृण उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिंध में प्रायः बारहो महीने पाया जाता है । यह खस की तरह का और कुछ पीले रंग का होता है; इसलिये इसे 'पीलाबाला' भी कहते हैं । इसकी जड़ के पास का भाग मोटा होता है और उसपर रोएँ होते हैं । इसका डंठल सीधा होता है, जिसपर चिकने, पतले और लंबे पत्ते होते हैं । वैद्यक में इसे उत्तेजक, आमदात में पसीना लानेवाला, रुधिर को साफ करनेवाला, अजीर्ण, खाँसी आदि दूर करनेवाला और विशूचिका तथा ज्वर में लाभकारी माना जाता है ।
लामज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा