लानत

लानत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

लानत के कन्नौजी अर्थ

  • फटकार, धिक्कार, भर्त्सना

लानत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • condemnation, reproach, reproof
  • rebuke, censure

लानत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूषित या निन्दनीय आचरण या व्यवहार करने पर किसी को कही जाने वाली तिरस्कारपूर्ण बातें, धिक्कार , फटकार , भर्त्सना

    उदाहरण
    . हजार लानत उस दिल पर जिसमें कि इश्के दिलदार न हो ।

लानत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लानत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लानत से संबंधित मुहावरे

लानत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धिक्कार

Noun, Feminine

  • a curse.

लानत के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धिक्कार, भर्त्सना

लानत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धिक्कार; फटकार; गंदी बस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा