laa.nghanaa meaning in hindi

लाँघना

  • स्रोत - संस्कृत

लाँघना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी चीज के इस पार से उस पार जाना, डाँकना, नाँघना, जैसे,—लड़के को लाँघकर मत जाया करो
  • किसी वस्तु को उछलकर पार करना, जैसे,— यह नाला तो तुम यों ही लाँघ सकते हो, संयो॰ क्रि॰—जाना

अन्य भारतीय भाषाओं में लाँघना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लंघणा - ਲੰਘਣਾ

कुद्दना - ਕੁੱਦਨਾ

गुजराती अर्थ :

लांघवुं - લાંઘવું

उर्दू अर्थ :

फाँदना - پھاندنا

कोंकणी अर्थ :

हुपप

उडी मारप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा