लापता

लापता के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लापता के मगही अर्थ

विशेषण

  • जिसका अता-पता न हो, ग़ायब, देखिए : 'लपत्ता'

लापता के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • missing
  • disappeared, gone underground
  • untraceable

लापता के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका पता न लगे, जो कहीं मिल न रहा हो, खोया हुआ
  • जो इस प्रकार कहीं चला गया या छिप गया हो कि किसी तरह उसका पता न लगा सके, गुप्त, गुम, ग़ायब
  • जिसका कोई पता-ठिकाना न हो
  • जो खो गया हो

    उदाहरण
    . पुलिस को लापता व्यक्ति की तलाश है।

लापता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लापता के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जिसका कोई पता ठिकाना न हो, ग़ायब

लापता के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जिसका पता न हो

लापता के कन्नौजी अर्थ

  • जिसका कोई पता न हो

लापता के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • खोया हुआ, बिना पते का, फ़रार

Adjective

  • lost, disappeared, absconding.

लापता के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निपत्ता

Adjective

  • traceless.

लापता के मालवी अर्थ

विशेषण

  • जिसका कोई पता न चले, ग़ायब

लापता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा