laar meaning in garhwali
लार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- थूक, लुआब
Noun, Masculine
- saliva.
लार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- drivel, saliva
लार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह पतला लसदार थूक जो कोई बहुत कडु ई खट्टी आदि चीज खाने या मुँह में कोई दवा आदि लगाने पर तार के रूप में निकलता है, मुँह से निकलने वाला लसदार तरल द्रव्य; लासा
उदाहरण
. माँ बार-बार बच्चे के मुँह से निकलनेवाली लार को पोंछ रही थी । - कतार , पंक्ति
-
लासा , लुआब
उदाहरण
. सो मुख चूमनि महरि यशोदा दूघ लार लपटानी हो ।
क्रिया-विशेषण
-
साथ , पीछे
उदाहरण
. अंधे अंधा मिल चले दादू वाँधि कतार । कूप पड़े हम देखनाँ अंधे अंधा लार । . सत्ती जरि कोइला भई मूए मरे की लार । जउँ वह जरती राम सों साँचे सँग भरतार । . जो निर्गुण सुमिरन करै दिन में सौ सौ बार । नगर नायका भत करै जरै कौन की लार ।
लार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलार से संबंधित मुहावरे
लार के अंगिका अर्थ
विशेषण
- नाभि से लगा लोथड़ा
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह पतला लसदार धूक जो मुँह में से तार के रूप में निकलता है, नाल
क्रिया-विशेषण
- पीछे साथ, कतार
लार के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुँह का पानी
लार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोई चीज खाते समय मुँह से निकलने वाला लसदार तरल द्रव्य
लार के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- प्यार, लेर
लार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भोजन के समय मुँह में आने वाला स्राव
लार के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग
-
पतला और चिपचिपा थक
उदाहरण
. लागी सब लार है न नाक हू को ज्ञान है । - लसा , लुआव
- साथ , पोछे
लार के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मुँह का लसदार थूक; मुँह से कभी-कभी टपकने वाला लसीला द्रव; धान का डंठल, पुआल; जल की बहुत पतली धारा; फैलाने, पसारने अथवा उलट-पलट करने की क्रिया
लार के मैथिली अर्थ
- दे. नार
लार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- साथ में।
लार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा