लात

लात के अर्थ :

लात के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पांव, चरण

लात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a leg
  • kick

लात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह अंग जिससे प्राणी खड़े होते और चलते-फिरते हैं, पैर , पाँव , पद

    उदाहरण
    . तेहि अंगद लात उठाई । गहि पद पटक्यो भूमि भँवाई ।

  • पैर से किया हुआ आघात या वार , पदाघात , पादप्रहार, पैरों से किसी को मारना

संस्कृत ; विशेषण

  • गृहीत, प्राप्त

लात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लात से संबंधित मुहावरे

  • लात खाना

    पैरों की ठोकर या मार सहना।

  • लात चलाना

    लात से मारना, लात से आघात करना

  • लात जाना

    गौ-भैंस आदि का दूध देते समय दूहने वाले को लात मारकर दूर हट जाना, बिसुकना

  • लात मारकर खड़ा होना

    बहुत अधिक रुग्णावस्था में से विशेषतः स्त्रियों का प्रसव के उपरांत नीरोग होकर चलने-फिरने के योग्य होना

लात के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर पॉव, पैर का आघात

लात के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर

लात के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर, पद

लात के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पर, पद, प्रहार

लात के गढ़वाली अर्थ

लात', लात?

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर, पाँव, पैर के तलुवे |

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैरों से किया गया आघात

Noun, Masculine

  • foot,bottom of the foot.

Noun, Feminine

  • a kick.

लात के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर, पाँव, तलबा

लात के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैर का निचला भाग,

लात के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पदाघात , पद प्रहार , पैर की ठोकर

    उदाहरण
    . लात मारि मुचकुंद जगायो, नैक दया नहि

लात के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पैर, पाँव; पैर का निचला अंतिम भाग;पैर से किया गया आघात

लात के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाएर, गोड़

Noun

  • leg.

लात के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पैर, पैर का प्रहार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा