लाठी

लाठी के अर्थ :

लाठी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी, डण्डा, लट्ठ।

लाठी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a big staff
  • cudgel
  • lathi

लाठी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह लंबी और गोल बड़ी लकड़ी जिसका व्यवहार चलने में सहारे के लिये अथवा मारपीट आदि के लिये होता है, बाँस की लंबी लकड़ी; लट्ठ, बड़ा डंडा, लकड़ी, मोटी और बड़ी छड़ी क्रि॰ प्र॰—बाँधना , —मारना , —रखना , —लगाना

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीड़ को हटाने के लिए पुलिस द्रारा लाठी चलाना

लाठी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लाठी से संबंधित मुहावरे

लाठी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देखों' लाट

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डंडा, लकड़ी पतली, लाठी

लाठी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाठी

लाठी के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : 'लठा'
  • लट्ठा 2. लाठी

लाठी के गढ़वाली अर्थ

लाठि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छड़ी, डंडी |

Noun, Feminine

  • stick, staff.

लाठी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डंडा, बाँस की लम्बी लकड़ी

लाठी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस की एक मोटी छड़ी जो रक्षार्थ उपयोगी होती है;

    उदाहरण
    . बुढ़ापा में लाठी के सहारा बा।

Noun, Feminine

  • lathi, heavy cudgel - it is useful in self-defence.

लाठी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मोटा डंडा, लौर, गोजी

लाठी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाथमे लए चलबाजोग मुठबाँसक डण्टा जाहिसें मारि कएल जाइत अछि

Noun

  • cudgel, staff.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा