लावा

लावा के अर्थ :

लावा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lava
  • puffed paddy, parched rice

लावा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूना हुआ धान, ज्वार, बाजरा या रामदाना आदि जो भुनने के कारण फूलकर फूट जाता है और जिसके अंदर से सफेद गूदा बाहर निकल आता है , यह बहुत हलका और पथ्य समझा जाता है और प्रायः रोगियों को दिया जाता है , खील , लाई , फुल्ला , क्रि॰ प्र॰—फूटना , —भूनना , यौ॰—लावा परछन
  • लबा नामक पक्षी, विशेष दे॰ 'लवा'

    उदाहरण
    . गयउ सहमि नहिं कछु कहि आवा। जनु सचान वन झाटेउ लाबा।

  • खेत की फसल काटनेवाला मजदूर
  • भुने हुए धान, ज्वार, रामदाने आदि के दाने जो फूल या फूट जाते हैं
  • एक प्रकार की बटेर

लावा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लावा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ अन्नों का भुना हुआ दाना

लावा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खील, भुना और फूला हुआ दाना

लावा के गढ़वाली अर्थ

  • स्त्रियों के पहनने की काली कम्बल की तरह का एक वस्त्र जिसे पटुखा व चांदी या लोहे के सुवे की सहायता से पहना जाता है

  • a woolen garment which is worn by ladies with the help of a silver or iron or steel needle.

लावा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • धान, मकई, ज्वार आदि का खिला हुआ भुंजा; खाने की साधारण वस्तु; ज्वालामुखी पर्वत से निकला पिघला पदार्थ

लावा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लावा नामक छोटा पक्षी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा