लबनी

लबनी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

लबनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लम्बाकार माटिक बासन जे ताड़ी चुअएबालए ताड़क गाछमे लटकाओल जाइत अछि

Noun

  • a cylindrical clay pothumg orn palm tree for collecting juice.

लबनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी को लंबी हाँड़ी या मटकी जो ताड़ के पेडों में बाँध दी जाती है और जिसमें ताड़ी इकट्ठी होती है
  • काठ की लंबी डाँडी लगा हुआ कटोरा जिससे कड़ाह मे से शोरा निकालते हैं, डोई, डौवा

लबनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मटकी जिसमें ताड़ी चुवाई जाती है

लबनी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ताड़ी चुलाने का पात्र

लबनी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताड़ी चुआने, रखने या नापने का पात्र;

    उदाहरण
    . दूलबनी ताड़ी पी गइनी।

Noun, Feminine

  • utensil to distil in and keep and measure toddy.

लबनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ताड़ी चुलाने या उतारने या रखने का छोटा लबना; ताड़ी नापने का बरतन; नपना, नापा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा