lachaknaa meaning in english

लचकना

लचकना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लचकना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to resile, to spring
  • to bend

लचकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी लंबी चीज़ का बोझ पड़ने या दबने आदि के कारण बीच से झुकना, लचना

    उदाहरण
    . यह छड़ी बहुत कमज़ोर है, जरा सा बोझ देने से ही लचक जाती है।

  • स्त्रियों का कोमलता या नख़रे आदि के कारण चलते समय रह-रहकर झुकना

    विशेष
    . चलते समय कमर का थोड़ा झुकना या मुड़ना सौंदर्यसूचक माना जाता है।

अन्य भारतीय भाषाओं में लचकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लिफणा - ਲਿਫਣਾ

गुजराती अर्थ :

लचकवुं - લચકવું

उर्दू अर्थ :

लचकना - لچکنا

ख़म खाना - خم کھانا

कोंकणी अर्थ :

वाकप

लचकप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा