लच्छन

लच्छन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लच्छन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्षण,चिह्न

लच्छन के हिंदी अर्थ

लच्छिन, लछन, लच्छण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'लक्षण'

    उदाहरण
    . बिनु छल विश्र्वनाथ पद नेहू । राम भक्त कर लच्छन एहू । . कछु देखि कै लच्छन छोटो बड़ो सम बात चलें कहि आबतु है । . नहिं दारद्र कोउ दुखी न दीना । नहिं कोउ अबुध न लच्छन हीना । . एक घृष्ट, इक सठ, एक दच्छिन । इक अनुकूल सुनहि अब लच्छिन ।

  • राम के छोटे भाई, लक्ष्मण

    उदाहरण
    . दसरथ सों ऋषि आनि कह्मो । असुरन सों यज्ञ होन न पावत राम लछन तब संग दयो ।

  • 'लक्षण' का तद्भव रूप
  • आचार-व्यवहार के अनुचित तौर-तरीके; दुर्गुण या फूहड़पन के परिचायक ढंग, जैसे- इन लच्छनों के कारण ही तो कोई उसे बुलाता नहीं
  • लक्षण, (डि०) + पुं० = लक्ष्मण
  • स्वभाव (डिं०)
  • लक्ष्मण
  • लक्षण

लच्छन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लच्छन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखे' लक्षण

लच्छन के अवधी अर्थ

लछन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्षण, चिह्न

  • लक्ष्मण

लच्छन के कुमाउँनी अर्थ

लच्छण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्षण, गुण, कार्य, व्यवहार

    उदाहरण
    . ग्यों पिसी भितेर मनवक, पलथौण, देखो ठुल बोज्यू ठुलि इजाक लच्छण।

  • ताऊजी, ताईजी का कार्य देखे; गेहूँ का आटा अन्दर रक्खा है, मडुवे के आटे का पलथन

लच्छन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लक्षण

लच्छन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्षण, चारित्रिक विशेषताएँ, आरोप

लच्छन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शरीर पर दीख पड़ने वाले वे चिह्न जो किसी रोग के सूचक हों; शरीर पर होने वाला एक विशेष प्रकार का दाग, लहसन; ज्योतिष में विचार किए जाने वाले शरीर पर के शुभ या अशुभ चिह्न (यथा शंख, चक्र, भौंरी आदि); किसी वस्तु की पहचान के लिए विशेषता सूचक चिह्न; चाल-ढाल, रंग

लच्छन के मैथिली अर्थ

  • दे. लक्षण

लच्छन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्षण, रंगढंग, तौरतरीका, शरीर में होने वाला काला दाग, जो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा