लच्छी

लच्छी के अर्थ :

लच्छी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • सूत, रेशम, डोरा आदि का लपेटा हुआ गोला या लच्छा ; चरखा या तकली पर काते सूत की अटेर पर उतरने की एक नाप; (लच्छि) लक्ष्मी, धन संपत्ति, श्री

लच्छी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • skein (of thread/yarn), hank

लच्छी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का घोड़ा

    उदाहरण
    . कोइ कबुली अँवोज कोई कच्छी । बोत मेमना मुंजी लच्छी ।

  • एक प्रकार का घोड़ा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'लक्ष्मी'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूत, रेशम, ऊत, कलावत्तू इत्यादि की लपेटी हुई गुच्छी, अट्टी
  • सूत, रेशम आदि की गुच्छी

    उदाहरण
    . दीदी ने मेज़पोश पर कढ़ाई करने के लिए आठ लच्छी रेशमी धागे खरीदे ।

  • सूत, रेशम, ऊन, कलाबत्तू इत्यादि की लपेटी हुई गुच्छी

लच्छी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कलावत, सूत, रेशम आदि, की लपेटी हुई अंटी

लच्छी के गढ़वाली अर्थ

लच्छि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लच्छी, धागे या ऊन की गुच्छी

Noun, Feminine

  • skein (of thread/yarn) a small bundle of threads.

लच्छी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रस्सी या धागे की पिण्डी

    उदाहरण
    . पुलिंग लच्छा'।

लच्छी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रमबद्ध ढंग से मोड़ी हुई धागे की गुच्छी, लच्छमी का संक्षिप्त रूप

लच्छी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • धागे की गिट्टी, लपेटा हुआ धागा, डोरा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा