lachiilaa meaning in hindi
लचीला के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो दबाने या मोड़ने पर कुछ या अधिक दब, झुक या मुड़ जाता हो तथा दबाव हटाने पर फिर अपनी सामान्य स्थिति में आ जाता हो
उदाहरण
. यह छड़ी लचीली है । -
जो विभिन्न परिस्थितियों में आसानी से ढलने की क्षमता रखता हो या उसके अनुरूप हो जाता हो
उदाहरण
. लचीले व्यक्तित्व वालों का कम परेशानी होती है । - जिसमें परिवर्तन हो सकता हो या होता हो
- लचकने (झुकने) की क्षमता वाला; जिसे आसानी से घुमाया अथवा मोड़ा जा सके; लचकदार
- सहज में परिवर्तनीय; जो आसानी से अपने को परिस्थिति के अनुरूप ढाल ले
- जो दबाये जाने पर कुछ या अधिक झुक या मुड़ जाता हो परन्तु दबाव छूटने पर फिर अपनी सामान्य स्थिति प्राप्त कर लेता हो, सहज में परिवर्तनीय, जो आसानी से अपने को परिस्थिति के अनुरूप ढाल ले, लचकदार, पिलपिला
लचीला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलचीला के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- flexible, elastic, resilient, pliable
- springy, willowy
लचीला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा