ladaav meaning in english
लदाव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- loading
- load, cargo
लदाव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लादने की क्रिया या भाव
- भार, बोझ
- चत आदि का पटाव
- इँटों की जोड़ाई जो बिना धरन या कड़ी के अधर में टहरी हो, कड़े की जोड़ाई, जैसे— लदाव की छत
- वह छत या महराव जिसमें इँटों की जोड़ाई बिना धरन या कड़ी के सहारे अधर में ठहरी हो
लदाव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलदाव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी चीज पर रखा हुआ बोझ
लदाव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बोझ , भार, गट्ठर ; न्त आदि का डाटदार पटाव
लदाव के मगही अर्थ
संज्ञा
- लादने की क्रिया या भाव
लदाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा