lag meaning in awadhi
लग के अवधी अर्थ
अव्यय
- निकट
लग के हिंदी अर्थ
हिंदी ; क्रिया-विशेषण
-
तक, पर्यंत, ताईं
उदाहरण
. एक मुहूरत लग कर जोरी । नयन मूँदे श्रीपातहि निहोरी । -
निकट, समीप, नजदीक, पास
उदाहरण
. यहि भाँति दिगीश चले मग में । इस सोर सुन्यो अति ही लग में ।
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लगन, लाग, प्रेम
उदाहरण
. झाँकति है का झरोखा लगी लग लागिबे की इहाँ झेल नहीं फिर । - किसी काम या बात की गहरी धुन, लगन
- लगे हुए होने की अवस्था या भाव
हिंदी ; अव्यय
-
वास्ते, लिये
उदाहरण
. भृगुपति जीति परसु तुम पायो । ता लग हौं लंकेश पठायो । हृदयराम (शब्द॰) । २ -
साथ, संग
उदाहरण
. लगलगो बातनि अलग लग लगी आवै लोगनि की लंग ज्यों लुगाइन की लाग री । - के लिए, वास्ते, उदा०-लग मेल्हियौ रुपमणी, -प्रिथिराज
- तक, पर्यन्त
लग के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलग के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलग के अंगिका अर्थ
अव्यय
- लिये, साथ, संग
क्रिया-विशेषण
- पास, नजदीक, तक
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लगन, प्रेम
लग के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सम्बन्ध, रिता, लग-पलग (रिश्ता-नाता)
लग के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- समीप
लग के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग
- तक , पर्यंत , समीप
- लिए , वास्ते , हेतु
- दे० 'लगन'
लग के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (लगन) लौ, अनुराग
लग के मैथिली अर्थ
विशेषण
- सटल, निकट, समीप
Adjective
- near.
लग के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आधार, स्तम्भ के ऊपर की लकड़ी,पु. स्तम्भ के ऊपर की लकड़ी और स्तम्भ।
लग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा