लग

लग के अर्थ :

लग के अवधी अर्थ

अव्यय

  • निकट

लग के हिंदी अर्थ

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • तक, पर्यंत, ताईं

    उदाहरण
    . एक मुहूरत लग कर जोरी । नयन मूँदे श्रीपातहि निहोरी ।

  • निकट, समीप, नजदीक, पास

    उदाहरण
    . यहि भाँति दिगीश चले मग में । इस सोर सुन्यो अति ही लग में ।


संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लगन, लाग, प्रेम

    उदाहरण
    . झाँकति है का झरोखा लगी लग लागिबे की इहाँ झेल नहीं फिर ।

  • किसी काम या बात की गहरी धुन, लगन
  • लगे हुए होने की अवस्था या भाव

हिंदी ; अव्यय

  • वास्ते, लिये

    उदाहरण
    . भृगुपति जीति परसु तुम पायो । ता लग हौं लंकेश पठायो । हृदयराम (शब्द॰) । २

  • साथ, संग

    उदाहरण
    . लगलगो बातनि अलग लग लगी आवै लोगनि की लंग ज्यों लुगाइन की लाग री ।

  • के लिए, वास्ते, उदा०-लग मेल्हियौ रुपमणी, -प्रिथिराज
  • तक, पर्यन्त

लग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लग के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • लिये, साथ, संग

क्रिया-विशेषण

  • पास, नजदीक, तक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लगन, प्रेम

लग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सम्बन्ध, रिता, लग-पलग (रिश्ता-नाता)

लग के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • समीप

लग के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग

  • तक , पर्यंत , समीप
  • लिए , वास्ते , हेतु
  • दे० 'लगन'

लग के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (लगन) लौ, अनुराग

क्रिया-विशेषण

  • (लग्न) पास, निकट, तक, पर्यंत

अव्यय

  • साथ, लगे; लिए

    उदाहरण
    . बइदलग गेली


प्रत्यय

  • वैद्य के पास गया

    उदाहरण
    . सांझ लग बाट जोहल

  • संध्या तक प्रतीक्षा करना

    उदाहरण
    . लगपास

  • आसपास, समीप में

लग के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सटल, निकट, समीप

Adjective

  • near.

लग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधार, स्तम्भ के ऊपर की लकड़ी,पु. स्तम्भ के ऊपर की लकड़ी और स्तम्भ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा