lagaanaa meaning in hindi

लगाना

  • स्रोत - हिंदी

लगाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • एक पदार्थ के तल के साथ दूसरे पदार्थ का तल मिलना, सतह पर सतह रखना, सटाना

    उदाहरण
    . दीवार पर काग़ज़ लगाना, दफ़्ती पर तस्वीर लगाना, कपड़े में अस्तर लगाना, लिफ़ाफे पर टिकट लगाना।

  • दो पदार्थों को परस्पर संलग्न करना, मिलाना, जोड़ना

    उदाहरण
    . दराज़ में मुठिया लगाना, चाकु में दस्ता लगाना।

  • किसी पदार्थ के तल पर कोई चीज़ डालना, फेंकना, रगड़ना, चिपकाना या गिराना

    उदाहरण
    . दीन्ह लगाय चून निज पानी। तेहि फल भई अबध की रानी। . चेहरे पर गुलाल लगाना, सिर में तेल लगाना।

  • एक चीज़ पर दूसरी चीज़ सीना, टाँकना, चिपकाना या जोड़ना

    उदाहरण
    . टोपी में कलगी लगाना, कोट में बटन लगाना।

  • सम्मिलित करना, शामिल करना, साथ में मिलाना

    उदाहरण
    . किताब में ज़िल्द लगाना, मिसिल में चिट्ठी लगाना, शब्द में प्रत्यय लगाना।

  • वृक्ष आदि आरोपित करना, जमाना, उगाना

    उदाहरण
    . बाग़ में पेड़ लगाना।

  • एक ओर या किसी उपयुक्त स्थान पर पहुँचना

    उदाहरण
    . बंदरगाह में जहाज़ लगाना।

  • क्रम से रखना या सजाना, क़ायदे या सिलसिले से रखना, सजाना, चुनाना

    उदाहरण
    . दस्तरख़ान लगाना, कमरे में तस्वीरें लगाना, गुच्छा लगाना, बाज़ार लगाना।

  • ख़र्च करना, व्यय करना

    उदाहरण
    . उन्होंने हज़ारों रूपए लगाए, तब जाकर मकान मिला। . धन निज रघुपति हेतु लगावै। राम भक्ति हिय में उपजावै।

  • अनुभव कराना, मालूम कराना

    उदाहरण
    . यह दवा तुम्हें बहुत भूख लगावेगी।

  • स्थापित करना, क़ायम करना

    उदाहरण
    . उन्होंने अपने यहाँ बिजली का इंजन लगा रखा है।

  • आघात करना, चोट पहुँचाना

    उदाहरण
    . थप्पड लगाना, मुक्का लगाना।

  • लेप करना, पोतना, मलना

    उदाहरण
    . जूते पर स्याही लगाना।

  • किसी में कोई नई प्रवृत्ति आदि उत्पन्न करना

    उदाहरण
    . आपने ही तो उन्हें सिगरेट का चसका लगाया है।

  • उपयोग में लाना, काम में लाना

    उदाहरण
    . झगड़ा लगाना, नौकरी लगाना।

  • सड़ाना, गलाना

    उदाहरण
    . खाली जीन कसते कसते तुमने घोडे की पीठ लगा दी। . तुमने लापरवाही से सब पान लगा दिए।

  • ऐसा कार्य करना जिसमें बहुत से लोग एकत्र या संमिलित हो , जैसे,— तुम तो यहाँ जाते हो, मेला लगा देते हो
  • दातव्य निश्चित करना , यह तै करना कि इतना अवश्य दिया जाय , जैसे,—कर लगना १९
  • आरोपित करना , अभियोग लगाना , जैसे,—जुर्म लगाना
  • प्रज्वलित करना , जैसे,—कड़ाही के नीचे आँच लगा दो

    उदाहरण
    . सेबा प्रभु करौ नेक रहौं पाँव धरौ जाइ कहो तुम बेठो कहीं आग लगाई है ।

  • ठीक स्थान पर बेठाना , जडना , जैसे,—घडी में सूई लगाना, चोखटे में शीशा लगाना
  • गणित करना , हिसाव करना , जैसे,—व्याज लगाना, जोड लगाना
  • किसी के पीछे या साथ नियुक्त करना , शामिल करना , जैसे,—तुम भी उनके पीछे अपना दूत लगा दो
  • किसी प्रकार साथ में संबंद्ध करना , जैसे,—तुमने यह अच्छी बला मेरे पीछे लगा दी
  • किसी के मन में दूसरे के प्रति दुर्भाव उत्पन्न रकरना , कान भरना , चुगली खाना

    उदाहरण
    . तुम तो यों ही इधर की उधर लगाया करते हो। . किसी ने उन्हें मेरी तरफ़ से कुछ लगा दिया है।

  • अपने साथ या पीछे ले चलना , जैसे,—वह बहुतों को अपने साथ लगाए फिरता है
  • किसी कार्य में प्रवृत्त या तत्पर करना , नियुक्त करना , जैसे,—(क) लड़के को किसी रोजगार में लगा दो , (ख) जो काम किया करो, वह मन लगाकर किया करो

    उदाहरण
    . जिनको चारिहु द्वारन प्रथम लगायो राम ।

  • — गौ, भैस, बकरी आदि दूध देनेवाले पशुओं को दूहना , जैसे,—वह जौ लगाने गया है २९
  • गाड़ना , धंसाना , ठोंकना , जड़ना , जैसे,—दीवार में कील लगाना
  • समीप पहुँचना , पास ले जाना , सटाना , जैसे,—वह दरवाजे के पास कान लगाकर सुनने लगा
  • स्पर्श कराना , छुआना , जैसे,—उसने तुरंत गिलास उठाकर मुँह से लगाया
  • बंद करना , जैसे,—दरवाजा लगाना, कुरते की घुंडी लगाना, ताला लगाना
  • जूए की बाजी पर रखना , दाँव पर रखना , जैसे,—(क) उसने अपके पास के सब रूपए दाँव पर लगा दिए , (ख) मैं तुमसे बाजी नहीं लगाता

    उदाहरण
    . देश कोश नृप सकल लगाई । जीति लेब सब रहि नहिं जाई ।

  • किसी विषय में अपने आपको बहुत दक्ष या श्रेष्ठ समझना , किसी बात का अभिमान करना , जैसे,—वह गाने में अपने आपको बहुत लगाता है
  • —अंग पर पहनना, ओढना या रखना , धारण करना , जैसे,—चश्मा लगाना ,छाता लगाना
  • बदले में लेना , मुजरा करना , जैसे,—यह अँगूठे तो हमने अपने लहने में लगा ली
  • अँकेंत करना , चिह्नित करना , जैसे,— तिलक लगाना, निशान लगाना, मोहर लगाना
  • धारदार चीज की धार तेज करना , सान पर चढाना , जैसे,—खुरपा लगाना, कैची लगाना ३९
  • खरीदने के समय चीज का मूल्य कहना , दाम आँकना , जैसे,—मैंने उनके मकान का दाम ५,०००) लगा दिया है
  • किसी चीज का, विशेषत: खाने की चीज का अभ्यस्त करना , परचाना, साधना , जैसे,—लड़के को दाल रोटी पर लगा लो; दूध कहाँ तक दिया करोगे
  • नियत स्थान या कार्य पर पहुँचाना , जैसे, पारसल लगाना, मनीआर्डर लगाना
  • फैलाना , विछाना , जैसे,—बिछौना लगाना, जाल लगाना
  • संभोग करना , मथुन करना , प्रसग करना , (बाजारू)
  • करना , जैसे,—(क) आपने वहाँ बहुत दिन लगा दिए , (ख) यहाँ कपडों का ढेर मत लगाना

    उदाहरण
    . अब जनि देर लगाबहु स्वामी । देखि प्रीति बोले ऋषि ज्ञानी ।

  • जहाज को छिछली या किनारे की जमीन पर चढाना , (लश॰)
  • एक जहाज को दूसरे जहाज के सामने या बराबर ले जाना , (लश॰)
  • पाल खींचकर चढाना , (लश॰)

    विशेष
    . (क) भिन्न भिन्न शब्दों के साथ इस क्रिया के भिन्न भिन्न अर्थ होते हैं । जैसे,—दाँत लगाना, समाधि लगाना, कान लगाना, दस लगाना आदि । इस प्रकार के बहुत से अर्थों में से अधिकांश की गणना मुहावरों में होनी चाहिए । (ख) इस क्रिया के अलग अलग अर्थों में छोडना, डालना, देना, रखना आदि अलग अलग संयोजक क्रियाएँ लगती है ।

लगाना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में लगाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लाउणा - ਲਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

लगाववुं - લગાવવું

रोपवुं - રોપવું

उर्दू अर्थ :

लगाना - لگانا

मुन्सिलकरी करना - منسلک کرنا

कोंकणी अर्थ :

जोडप

रोपप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा