लगार

लगार के अर्थ :

लगार के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (लाग) मेल; संबंध, लगाव; किसी के यहाँ आना-जाना; चोर का सोरहिया या भेदिया; घर के छत पर दूसरे घर से आने जाने का रास्ता;

लगार के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नियमित रूप से कोई काम करने या कोई चीज देने की क्रिया भाव , बंधी , बंधज
  • लगने की क्रिया या भाव , लगाव , संबंध

    उदाहरण
    . बार बार फन घात कै विष ज्वाला की झार । सहसौ फन फन पूँकरै नैक न तनहि लगार ।

  • तार , कम , सिलसिला

    उदाहरण
    . सात दिवस नहिं मिटी लगार । बरष्यो सलिल अखँडित धार ।

  • लगन , प्रीति , लगावट , मुहब्बत

    उदाहरण
    . चकोर भरोसे चंद के ताता गिलै अँगार । कहै कबीर छोडै नहीं ऐसी वस्तु लगार।

  • वह जो किसी की ओर से भेद लेने के लिये भेजा गया हो , वह जो किसी के मन की बात जानने के लिये किसी की ओर से गया हो

    उदाहरण
    . और सखी एक श्याम पठाई । हरि को विरह देखि भइ व्याकुल मान मनावन आई । बैठी आइ चतुरई काछे वह कछु नहीं लगार । देखति हौ कछु और दसा चुम वूझति बारंवार ।

  • वह जिससे घनिष्टता का व्यवहार हो , मेली , संबंधी
  • रास्ते के बीच का वह स्थान जहाँ से जुआरी लोग जुआ खेलते के स्थान तक पहुँचाए जाते हैं , टिकान

    विशेष
    . प्राय: चुआ किसी गुप्त स्थान पर होता है, जिसके कहीं पास ही संकेत का एक ओर स्थान नियत होता है । जब कोई जुआरी वहाँ पहुचता है, तब या तो उसे जुए के स्थान का पता बतला दिया जाता है और या उसे वहाँ पहुँचाने के लिये कोई आदमी उसके साथ कर दिया जाता है । इसी संकेत स्थान को, जहाँ से जुआरी जुआ खेलने के स्थान पर भेजे जाते हैं, जुआरी लोग 'लगार' कहते हैं ।

  • वह जो पास या निकट हो , समीप की वस्तु , लगी या सटी हुई चीज

    उदाहरण
    . दरिया सब जग आँधरा, सूझै नहीं लगार ।

लगार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लगार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंधज, लगाव, मेल, लगन, प्रति, टिकान, किसी घर के उपरी भाग से मिला हुआ कोई ऐसा स्थान जहाँ से व कोई आ जा सकता है

लगार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बँधुआ व्यापारी, जो रोज लेकर आता हो

लगार के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • लागि (निसाँ) कनिहार, मादक

Adjective

  • intoxicating.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा