laggaa meaning in awadhi
लग्गा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- फल आदि तोड़ने की लम्बी लकड़ी
लग्गा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a thick long pole
- commencement, start
लग्गा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लंबा बाँस का डंडा
- वृक्षों से फल आदि तोडने का वह लंबा बाँस जिसके आगे एक अँकुसी लगी रहती है, लकसी
- वह लंबा बाँस जिसके सहारे से छिछले पानी में नाव चलाते हैं, लग्गी
- घास या कीचड़ आदि हटाने का एक प्रकार का फरसा जिसमें दस्ते की जगह एक लंबा बांस लगा रहता है
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कार्य आरंभ करना , काम में हाथ लगाना
- मुख्य खिलाड़ियों की राजामंदी पर अन्य दर्शकों द्वारा जूए का दाँव लगाना जिनकी हार जीत मुख्य खिलाडी की हार जीत पर निर्भर करती है , क्रि॰ प्र॰—लगाना , विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग केवल 'लगना' और 'लगाना' क्रियाओं के साथ ही होता है
लग्गा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलग्गा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मापने का एक निश्चित लम्बाई 5.5 हाथ लंबा बांस, अंकुशी पर पतला और लंबा बॉस
लग्गा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अँकुसीदार लम्बा-पतला बाँस. 2. लम्बा बाँस. 3. नाव खेने का बाँस 4. काम शुरू करना
लग्गा के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- सीमा से लगी हुई (भूमि)
Adjective
- adjacent; neighbouring.
लग्गा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चुगुलखोरी, तास के खेल में सहायक दाँव, शिकायत
लग्गा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्रम, सिलसिला, कार्य प्रारम्भ करने की क्रिया
लग्गा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बड़ी लग्गी, घास या कोचड़ हटाने का फरसा; आरंभ , प्रारंभ
लग्गा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- लंबा बास, बड़ी लग्गी; वृक्ष से फल आदि तोड़ने का बाँस या साधन;खेत नापने की लग्गी
लग्गा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पातर हुल्लुक बाँस जाहिसँ फल तोड़ल जाइछ; खेत नापल जाइछ; वा नाओ खेबल जाइछ
Noun
- handy pole used in plucking fruits, measuring land or propelling boat. T. VII.
लग्गा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा