laggaa meaning in maithili
लग्गा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पातर हुल्लुक बाँस जाहिसँ फल तोड़ल जाइछ; खेत नापल जाइछ; वा नाओ खेबल जाइछ
Noun
- handy pole used in plucking fruits, measuring land or propelling boat. T. VII.
लग्गा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a thick long pole
- commencement, start
लग्गा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लंबा बाँस का डंडा
- वृक्षों से फल आदि तोडने का वह लंबा बाँस जिसके आगे एक अँकुसी लगी रहती है, लकसी
- वह लंबा बाँस जिसके सहारे से छिछले पानी में नाव चलाते हैं, लग्गी
- घास या कीचड़ आदि हटाने का एक प्रकार का फरसा जिसमें दस्ते की जगह एक लंबा बांस लगा रहता है
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कार्य आरंभ करना , काम में हाथ लगाना
- मुख्य खिलाड़ियों की राजामंदी पर अन्य दर्शकों द्वारा जूए का दाँव लगाना जिनकी हार जीत मुख्य खिलाडी की हार जीत पर निर्भर करती है , क्रि॰ प्र॰—लगाना , विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग केवल 'लगना' और 'लगाना' क्रियाओं के साथ ही होता है
लग्गा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलग्गा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मापने का एक निश्चित लम्बाई 5.5 हाथ लंबा बांस, अंकुशी पर पतला और लंबा बॉस
लग्गा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- फल आदि तोड़ने की लम्बी लकड़ी
लग्गा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अँकुसीदार लम्बा-पतला बाँस. 2. लम्बा बाँस. 3. नाव खेने का बाँस 4. काम शुरू करना
लग्गा के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- सीमा से लगी हुई (भूमि)
Adjective
- adjacent; neighbouring.
लग्गा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चुगुलखोरी, तास के खेल में सहायक दाँव, शिकायत
लग्गा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्रम, सिलसिला, कार्य प्रारम्भ करने की क्रिया
लग्गा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बड़ी लग्गी, घास या कोचड़ हटाने का फरसा; आरंभ , प्रारंभ
लग्गा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- लंबा बास, बड़ी लग्गी; वृक्ष से फल आदि तोड़ने का बाँस या साधन;खेत नापने की लग्गी
लग्गा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा