लगहर

लगहर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लगहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा कांटा या तराजू जिसमें पासंग हो और इसीलिए जिससे तौलने पर चीज अपेक्षया कम तुलती हो, वह काँटा या तराजू जिसमें पासंग हो

विशेषण

  • लगनेवाली, दूध आदि देनेवाली
  • सडा गला हुआ फल या सब्जी

लगहर के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • दूध देने वाली गाय-भैंस

लगहर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूध देनेवाली गाय या भैंस;

    उदाहरण
    . मोहन किहाँ लगहर बिया।

Noun, Feminine

  • milk-giving, milch.

लगहर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दूध देने वाली (गाय या भैंस) आदि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा