लगना

लगना के अर्थ :

लगना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • आभास होना; महसूस होना
  • (दुधारू पशुओं का) दूध देना
  • दो पदार्थों का तल आपस में मिलना , एक चीज की सतह पर दूसरी चीज की सतह का होना , सटना , जैसे,—टेबुल पर कपड़ा लगना, तसवीर पर शीशा लगना, दीवार पर इश्तहार लगना

    उदाहरण
    . मिट्टी में सनी हुई बदहवास एक पत्थर से लगी हुई थी ।

  • एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में संलग्न होना , मिलना , जुड़ना , जैसे,— तसवीर में चौखटा लगना, अलमारी में शीशा लगना, किसी के गले लगना

    उदाहरण
    . लागात है जाय कठ नाग दिगपालन के मेरे जान सोई कृत कीरात तिहारी है— केशव (शब्द॰) । ३

  • झगड़ना
  • किसी पदार्थ के तल पर पड़ना , जैसे,—पैर में कीचड़ लगना, कपड़े में मिट्टी लगना, कागज में दाग लगना
  • चुभना
  • (पौधा) रोपा जाना
  • एक चीज का दूसरी चीज पर सीना, जड़ा टाँका या चिपकाया जाना , जैसे,—चादर में बेल लगना, धोती में फीता लगना, कोट में बटन लगना

    उदाहरण
    . जटित जराय की जँझीर बीच नीलमणि लगि रहे लोगनि के नेन मानो मनहर । . सिर पर फौलादी टोपी जिसमें एक हुमा के पर की लांबी कलगी लगी हुई थी ।

  • कोई कार्य शुरू करते हुए प्रतीत होना या जान पड़ना

    उदाहरण
    . ऐसा लगा कि वह कुछ बोलेगी पर वह बोली नहीं ।

  • संमिलित होना , शामिल होना , मिलना , जैसे,—पुस्तक में परिशिष्ट लगना, रजिस्टर में पन्ने लगना
  • आघात या चोट पहुँचना

    उदाहरण
    . खूँटे से मेरे पैर में बहुत ज़ोर से लगी । . उसकी बात मुझे बहुत लगी ।

  • उत्पन्न होना , जमना , उगना , जैसे,—(क) यह गुलाब इस जमीन में न लगेगा , (ख) इस पेड़ में खूब आम लगे है
  • किसी चीज़ पर कुछ सिया, टाँका, चिपकाया, जड़ा या मढ़ा जाना

    उदाहरण
    . कमीज़ में बटन लग गया है ।

  • छोर या प्रांत आदि पर पहुँचकर टिकना या रूकना , ठिकाने पर पहुँचना , जैसे,—किनार पर नाव लगना, दरवाजे पर गाड़ी या बरात लगना
  • क्रम से रखा या सजाया जाना , सिलसिले से रखा जाना , जैसे,—अलमारी में किताबें लगना, दूकान पर माल लगना, बरात लगना, हाट लगना, नुमाइश लगना ९
  • किसी जगह पर पहुँचना

    उदाहरण
    . नाव नदी के किनारे लग गई ।

  • किसी बात आदि का आभास मात्र मिलना

    उदाहरण
    . मुझे लगता है कि आज कुछ होने वाला है ।

  • व्यय होना , खर्च होना , जैसे,—(क) ब्याह में दस हजार रूपए लगे , (ख) उसे दौड़ने दो, तुम्हारा क्या लगता है
  • किसी वाहन या व्यक्ति के एक स्थान से दूसरे तक पहुँचने के लिए समय का व्यतीत होना

    उदाहरण
    . मुझे घर पहुँचने में एक घंटा लगेगा ।

  • जान पड़ना , मालूम होना , अनुभव होना , जैसे,—डर लगना, मोह लगना, पेशाब लगना, अच्छा लगना, बुरा लगना, जाड़ा लगना, गरमी लगना

    उदाहरण
    . चंद्रकांता के विरह में मोरों की आवाज तीर सी लगती है ।

  • देखकर या अनुमान से कुछ महसूस करना

    उदाहरण
    . मुझे लग रहा है कि अब वह नहीं आएगा ।

  • स्थापित होना , कायम होना , जैसे,—मकान में कल लगना, छत के नीचे खंभा लगना
  • दूध देने वाले पशुओं का दूध देना

    उदाहरण
    . कारी गाय आज नहीं लगी। . यह गाय दोनों समय लगती है ।

  • संबंध या रिश्ते में कुछ होना , जैसे,— वह हमारा भाई लगता है

    उदाहरण
    . दशरथ आपके कौन लगते हैं और आप दशरथ के कौन लगते हो ।

  • आघ पड़ना , चोट पहुँचना , —जैसे,—लाठी लगना, थप्प लगना, तलवार लगना

    उदाहरण
    . धौल का लगना था । वह पत्थर का आदमी उठ बैठा ।

  • पकाते समय वस्तु का बर्तन के पेंदे में चिपकना

    उदाहरण
    . सब्ज़ी थोड़ी लग गई ।

  • टक्कर खाना , टकराना , जैसे,— जरा सा ढकेल ही उसका सिर दीवार से जा लगा
  • पौधों का मिट्टी में जड़ पकड़ना

    उदाहरण
    . बगीचे में रोपे गए दस में से सात पौधे लग गए हैं ।

  • किसी चीज के ऊपर लेप किया जाना , पोता जाना , मला जाना , जैसे,— लकड़ी पर वारनिश लगना, फोड़े पर दवा लगना, पान , कत्था लगना, सिर में तेल लगना
  • फलों आदि का सड़ना या गलना प्रारंभ होना

    उदाहरण
    . पिटारे में रखे फल लग गए हैं ।

  • किसी पदार्थ का कि प्रकार की जलन या चुनचुनाहट आदि उत्पन्न करना , जैसे,— (क) यह सूरत बहुत लगता है , (ख) यह दवा पहले तो वु लगेगी, पर फिर ठंढक डाल देगी
  • महसूस होना

    उदाहरण
    . मुझे बहुत ठंड लग रही है ।

  • खाद्य पदार्थ का के समय जल आदि के अभाव या आँच की अधिकता के कार बरतन के तल में जम जाना , जैसे,—खिचडी में पानी छो नहीं तो लग जायगी
  • लगा हुआ होना

    उदाहरण
    . वह जिस कमरे में बैठकर पढ़ता था वहाँ ताला लगा था ।

  • किसी प्रकार की प्रवृत्ति आदि आरंभ होना , जैसे,—चाट लगना, चसका लगना १९
  • वर्ष, मास आदि का आरंभ होना

    उदाहरण
    . महाराष्ट्र में गुड़ीपाडवा के दिन से नया वर्ष लगता है ।

  • आरंभ होना , शुरु होना , जैसे,—(क) अब तो ग्रहण गया है , (ख) कल से चैत लगेगा , (ग) उनकी नौकरी गई है
  • शरीर की अवश्यकता महसूस होना

    उदाहरण
    . मुझे बहुत ज़ोर से भूख लगी है ।

  • उपयोग में आना , काम में आना , जैसे,—(क) जितना मसाला आया था, वह सब एक ही मकान में लग ���य (ख) तुम्हारी चारो साड़ियाँ लग गई
  • शौच, मूत्र विसर्जन आदि की आवश्यकता महसूस होना

    उदाहरण
    . मुझे जोर से लगी है ।

  • काम के आवश्यक होना , जरूरी होना , जैसे,— (क) इस महीने हमें चार गाड़ी भूसा लगेगा , (ख) अब तो उन्हें भी च लगता है , (ग) रजिस्टरी में दो आने का टिकट लगता (घ) तुम्हें जो जो चीजें लगे, सब मुझसे माँग लेना , जारी होना , चलना , जैसे, (क) आजकल दोनों में लड़ाई लगी है , (ख) अब तो तुम्हारा ही काम लगा है, चार दिन में पूरा हो जायगा , (ग) दो चार दिन में लगेगा
  • संबंध या रिश्ते में कुछ होना

    उदाहरण
    . मनोजजी रिश्ते में मेरे चाचा लगते हैं ।

  • एक चीज का दूसरी चीज के साथ रगड़ खान जैसे,—चलने में घोड़े के पैर लगना, गाड़ी का पहिया लगना
  • एक वस्तु का दूसरी वस्तु से स्पर्श होना
  • कुछ वस्तुओं का इस प्रकार परस्पर मिलना या सटना कि एक का अंग या तल दूसरी के साथ लग या चिपक जाए
  • सड़ना , गलना , जैसे,—(क) यह आम लग गया (ख) इस बैल का कंधा लग गया है
  • काम में आना या लगना
  • किसी ऐसे कार्य आरंभ होना जिसमें बहुत से लोगों के एकत्र होने की आव कता हो , जैसे,—महाफल लगना, मेला लगना
  • किसी एक वस्तु की सतह पर दूसरी वस्तु का फैलना
  • प्र पड़ना , असर होना , जैसे,—(क) परदेस में हमें पानी जल्दी लगता है , (ख) कड़ाही में आँच लग रही है , (ग) डाक्टरी दवा नहीं लगती , (घ) तुम्हें उसी का शाप लगा (च) सुरती बहुत तेज थी; लग गई है
  • कोई काम पूरा करने के लिए पारिश्रमिक, मूल्य आदि के रूप में धन का दिया जाना
  • दातव्य नियत होना , देना , निश्चित होना , जैसे टैक्स लगना, व्याज लगना, किराया लगना , आरोप होना , जैसे,—दफा लगना, हत्या ल पाप लगना २९
  • ध्यान आदि का केंद्रित होना
  • प्रज्वलति होना , जलना , जैसे आग लगना, दीया लगना

    उदाहरण
    . औचक ही कर माँझ साँझ ही अगिनि लगी बड़ी अनुरागी रहि गई सोऊ डारिए ।

  • काम में आने योग्य होना , ठीक बैठना , उपयुक्त होना , जैसे,—यह ताली इस ताले में लग जाती है
  • भूत आदि की बाधा होना
  • कार्य आदि में रत होना
  • हिसाब होना , गणित होना , जैसे,—पुरजा लगना, जोड़ लगना
  • किसी की आवश्यकता या ज़रूरत होना
  • पीछे पीछे चलना , साथ होना , शामिल होना , जैसे— (क) बाजार में पहुँचते ही दलाल लगते हैं , (ख) तुम्हारे साथ भी सदा एक न एक आदमी लगा रहता है

    उदाहरण
    . लगे वाके पाछे काछे काछ की न सुधि कछू गई घर आछे रहे द्वार तनु छोजिए ।

  • किसी कार्य की शुरुआत होना
  • संबद्ध होना , चिमटना , जैसे,— रोग लगना
  • किसी कार्य में प्रवृत्त या तत्पर होना , जैसे, —(क) तुम्हें इन सब झगड़ों से क्या मतलब; तुम अपने काम में लगो , (ख) वह सवेरे से लिखने में लगा है
  • स्पर्श करना , छूना

    उदाहरण
    . कृपा करी निज धाम पठायो अपनी रूप दिखाय । वाके आश्रम जोऊ बसत है माया लगत न ताय ।

  • गौ, भैंस, बकरी आदि दूध देनेवाले पशुओं का दूहा जाना , जैसे,—यह भैंस दिन में तीन बार लगती है
  • गड़ना , चुभना , घँसना

    उदाहरण
    . इह काँटे मो पाय लगि लोन्हीं मरति जिवाय । प्रीति जनावति भीति सों मीत जु काढ्यो आय ।

  • बदले में जाना , मुजरा होना , जैसे,—उनके दोनों मकान कर्ज में लग गए ३९
  • समीप पहुँचना , पास जाना , छूना , जैसे,—पैरों लगना

    उदाहरण
    . वितचोरन चितचोर मैं व्यौरी इतनी आइ । इन्हैं पाय कै मारिए, उनके लागयै पाय । —(शब्द॰) । . उठहिं तुरंग लोहिं नहिं वागा । जानी उलट गगन कहँ लागा । —जायसी (शब्द॰) ।

  • छेड़खानी करना , छेड़छाड़ करना , जैसे,—ऐस आदमिंयों से मत लगा करो

    उदाहरण
    . औरत सो करि रहे अचगरी मोसों लगत कन्हाई ।

  • बंद होना , मुँदना , जैसे, किवाड़ लगना

    उदाहरण
    . अर्जुन के मंदिर पगु धारा । देखे लगे कपाट दुआरा ।

  • जूए की बाजी पर रखा जाना , दाँव पर रखा जाना , बदना , जैसे,—(क) पाँच रूपए इस दाँव पर लगे हैं , (ख) अच्छा, इसी बात पर शर्त लगी
  • अंकित होना , चिह्नित होना , जैसे,—तिलक लगना, निशान लगना, मोहर लगना, ठप्पा लगना
  • धारदार चीज की धार का तेज किया जाना , जैसे,—उस्तरा लगना, कैंची लगना
  • घात में रहना , ताक में रहना , जैसे,—(क) उस रास्ते में संध्या के बाद डाकू लगते हैं , (ख) इस जंगल में शेर लगते हैं
  • किसी स्थान पर एकत्र होना , जैसे,— (क) इस घाट पर मछलियाँ लगती हैं , (ख) बाग में मच्छड़ लगते हैं
  • दाम आँका जाना , जैसे,—बाजार में घड़ी का दाम २०)लगा है
  • किसी चीज का, विशेषतः खाने की चीज का, अभ्यस्त होना , परचना , सधना , जैसे,—लड़का रोटी पर लग गया है ४९
  • अपने नियत स्थान या कार्य आदि पर पहुँचना , जैसे,—पारसल लगना, रजिस्टरी लगना
  • फैलना , विछना , जैसे,—विछौना लगना, जाल लगना
  • संभोग करना , मैथुन करना , स्त्रीप्रसंग करना , (बाजारू)
  • होना , जैसे,—(क) अभी हमें यहाँ देर लगेगी , (ख) वहाँ से हट जाओ; नहीं तो तुम्हारा ही नाम लगेगा , (ग) वह गाँव यहाँ से चार कोस लगता है , (घ) अबकी अमावस की ग्रहण लगेगा , (च) यहाँ तो किताबों का ढेर लगा है
  • जहाज का छीछले पानी में अथवा किनारे की जमीन पर चढ़ जाना , (लश॰)
  • एक जहाज का दूसरे जहाज के सामने या बराबर आना , (लश॰)
  • पाल का खींचकर चढ़ाया जाना (लश॰)

    विशेष
    . (क) भिन्न भिन्न शब्दों के साथ यह क्रिया लगकर भिन्न भिन्न अर्थ हेती है । जैसे,— नींद लगना, दाँत लगना, बात लगना, समाधि लगना, नैवेद्य लगना, आदि । इस प्रकार के बहुत से अर्थों में से अधिकांश की गणना मुहावरों में होनी चाहिए । (ख) इस क्रिया के अलग अलग अर्थों में जाना, पड़ना आदि अलग अलग संयोजक क्रियाएँ लगती है ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का जंगली मृग

    उदाहरण
    . हरिन रोझ लगना बन बसे । चीतर गोइन झाँख औ ससे ।

लगना से संबंधित मुहावरे

  • लग चलना

    किसी के साथ या पीछे हो लेना

  • लगती बात कहना

    ऐसी पते की बात कहना कि सामने वाला मन मसोसकर रह जाए, मर्मभेदी बात कहकर चुटकी लेना

लगना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल के पीछे का भाग जिसे पकड़ कर हल चलाया जाता है;

    उदाहरण
    . हर के लगना चीकन बा।

Noun, Masculine

  • rear part of a plough gripped by hand while ploughing.

लगना के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (लग्न) हल की मूठ, परिहथ; भेड़ आदि के झुंड का अगुआ, भेड़

लगना के मैथिली अर्थ

  • दे. लागन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा