लगनी

लगनी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

लगनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी थाली, रिकावी
  • पानदान में की वह तश्तरी जिसमें पान रखे जाते हैं
  • परात

लगनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी पाली

लगनी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वक्राकार लकड़ी जिसमें फल फँसाकर तोड़ा जाय, प्रश्नवाची आकार का लम्बा बाँस

लगनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (लग्न) भेड़ के झुंड की अगुआ भेंड; मवेशियों के झुंड में आगे चलने वाला मवेशी

लगनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकारक गीत जे मुख्यत: जाँत पिसबा काल गाओल जाइत अछि

Noun

  • a song sung while operating a grinding stone.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा