लहनी

लहनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लहनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (लहना) लाभ, प्राप्ति; वसूली; किसी काम के फल का भोग

लहनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्राप्ति
  • फलभोग

    उदाहरण
    . लहनी करम के पाछे । दियो आपनो लैहे सोई मिलै नहीं पाछे ।

  • वह औजार जिससे ठठेरे बरतन छीलते हैं
  • प्राप्य धन, लहना
  • भाग्य का फल-भोग

लहनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्राप्ति, फलभोग, सरसों के फुल में कीड़ा लगने को भी (लहनी लगना) कहते है, मंजर में कीड़ा लगना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा