ल्हसण

ल्हसण के अर्थ :

  • अथवा - लासण, ल्हासण

ल्हसण के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लहसुन

Noun, Masculine

  • garlic.

ल्हसण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • garlic

ल्हसण के हिंदी अर्थ

लहसुन

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक केंद्र से उठकर चारों ओर गिरी हुई लंबी-लंबी पतली पत्तियों का एक पौधा, जिसकी जड़ गोल गाँठ के रूप में होती है

    विशेष
    . इसकी जड़ या कंद प्याज के ही समान तीक्ष्ण और उग्र गंधवाली होती है; इससे इसे बहुत से आचारवान् हिंदू विशेषतः वैष्णव नहीं खाते । प्याज की गाँठ और लहसुन की गाँठ की बनावट में बहुत अंतर होता है । प्याज की गाँठ कोमल कोमल छिलकों की तहों से मढ़ी हुई होती है; पर लहसुन की गाँठ चारों ओर एक पंक्ति में गुछी हुई फाँकों से बनी होती हैं जिन्हें जवा कहते हैं । वैद्यक में यह मांसवर्धक, शुक्र- वर्धक, स्निग्घ, उष्णवीर्य, पाचक, सारक, कटु, मधुर, तीक्ष्ण, टूटी जगह को ठीक करनेवाला, कफवातनाशक, कंठशोधक, गुरु, रक्तपित्तवर्धक, बलकारक, वर्णप्रसादक, मेघाजनक, नेत्रों को हितकारी, रसायन तथा हृद्रोग, जार्णज्वर, कुक्षिशूल, गुल्म, अरुचि, कास, शोथ, अर्श, आमदोष, कुष्ठ, अग्निमांद्य, कृमि, वायु, श्वास तथा कफनाशक माना जाता है । भावप्रकाश में लिखा है कि लहसुन खानेवालों के लिये खट्टी चीजें, मद्य और मांस हितजनक है; तथा कसरत, धूप, क्रोध, अधिक जल, दूध और गुड़ अहितकर है । वैद्यक में इसके बहुत गुण कहे गए हैं । यह तरकारी के मसाले में पड़ता है । 'भावप्रकाश' में लहसुन के संबंध में यह आख्यान लिखा है—जिस समय गरुड़ इंद्र के यहाँ से अमृत हरकर लिए जा रहे थे, उस समय उसकी एक बूँद जमीन पर गिर पड़ी । उसी से लहसुन की उत्पत्ति हुई । मनु आदि स्मृतियों में इसके खाने का निषेध पाया जाता है ।

    उदाहरण
    . सीता सब्जी छौंकने के लिए मिर्च, लहसुन आदि काट रही है । . तुलसी अपनो आचरण भलौ न लागत कासु । तेहि न बसाति जो खात नित लहसुन हू की बासु ।

  • मानिक का एक दोष जिसे संस्कृत में 'अशोभक' कहते हैं

ल्हसण के अंगिका अर्थ

लहसुन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाख, लाह

ल्हसण के अवधी अर्थ

लहसुन, लेहसुन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लहसुन
  • पियाजि, ब्राह्मणों या वैष्णवों का अखाद्य पदार्थ

ल्हसण के कन्नौजी अर्थ

लहसुन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जिसकी जड़ पंक्तिबद्ध जवों में बनी होती है

ल्हसण के बज्जिका अर्थ

लहसुन

संज्ञा

  • एक पोटदार मसाला

ल्हसण के ब्रज अर्थ

लहसुन

पुल्लिंग

  • एक पौधा जिसकी जड़ गोल होतो है तथा गाँठ के रूप में होती है, इसमें बहुत तोक्ष्ण और उग्र गंध होती है

    उदाहरण
    . जैसे काग हंस की संगति, लहसुन संग कपूर ।

ल्हसण के मगही अर्थ

लहसुन

अरबी ; संज्ञा

  • दे. लसुन'

ल्हसण के मैथिली अर्थ

लहसुन

संज्ञा

  • एक खाद्य कन्द, लसुन

Noun

  • garlic, Allium sativum.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा