लकड़ा

लकड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लकड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का मोटा कुन्दा जुआर बाजरे आदि का सूख डंठल

लकड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का मोटा कुंदा, लक्कड़
  • बाजरे, अरहर आदि का सूखा डंठल

लकड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लकड़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लकड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गन्ने की एक किस्म जिसका छिलका बहुत कठोर होता है. 2. लकड़ी का बड़ा और मोटा कुंदा

लकड़ा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पत्तों को चपटा कर बनायी जाने वाली तम्बाकू की एक किस्म

लकड़ा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • काठ का मोटा कुंदा

लकड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक हिंसक बूंखार वन्य पशु जिसके पिछले पैर अपेक्षाकृत छोटे होते हैं, हुंडार; भेड़िया, लाकड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा