लक्षण

लक्षण के अर्थ :

लक्षण के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिह्न, शरीर के रोग सूचक चिह्न
  • चरित्र, चाल-ढाल

Noun, Masculine

  • sign, indication mark, symptoms.

लक्षण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a symptom
  • indication
  • trait, characteristic feature, characteristic mark

लक्षण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पदार्थ की वह विशेषता जिसके द्वारा वह पहचाना जाए, वे गुण आदि जो किसी पदार्थ में विशिष्ट रूप से हों और जिनके द्वारा सहज में उसका ज्ञान हो सके, चिह्न, निशान, आसार

    उदाहरण
    . आकाश के लक्षण से जान पड़ता है कि आज पानी बरसेगा।

  • नाम
  • परिभाषा
  • शरीर में दिखाई पड़ने वाला वे चिह्न आदि जो किसी रोग के सूचक हों

    उदाहरण
    . इस रोगी में क्षय के सभी लक्षण दिखाई देते हैं।

  • दर्शन
  • सारस पक्षी
  • सामुद्रिक के अनुसार शरीर के अंगों में होने वाले कुछ विशेष चिह्न, जो शुभ या अशुभ माने जाते हैं

    उदाहरण
    . चक्रवर्ती और बुद्ध के लक्षण एक से होते हैं।

  • शरीर में होने वाला एक विशेष प्रकार का काला दाग़ जो बालक के गर्भ में रहने के समय सूर्य या चंद्रग्रहण लगने के कारण पड़ जाता है, लच्छन
  • चाल-ढाल, तौर-तरीक़ा, रंग-ढंग

    उदाहरण
    . आजकल तुम्हारे लक्षण अच्छे नहीं जान पड़ते।

  • लक्ष्मण
  • पुरुषेंद्रिय, शिश्न
  • योनि, भग
  • अध्याय, परिच्छेद, स्कंध
  • व्याज, छल, छद्म
  • लक्ष्य, उद्देश्य
  • बँधी हुई सीमा, दर
  • प्रस्तुत प्रसंग, उपस्थित विषय
  • कारण
  • नतीज़ा, परिणाम, असर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की लक्षणा जिसे जहल्लक्षणा भी कहते हैं

लक्षण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लक्षण के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह

लक्षण के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूर्व संकेत, विशेषतासूचक शब्द

    उदाहरण
    . 'बड़ी कुलक्षण छू'

  • शरीर पर स्थित विशेष प्रकार का काला दाग़, लच्छण
  • बड़ी अशुभ संकेत वाली है

लक्षण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • परिचयकारक विशिष्ट गुणधर्म
  • रोगक उपाधि
  • क्रमपात, आभाम. हाव-भाव
  • परिभाषा

Noun

  • characteristic.
  • symptom.
  • indication, augur.
  • definition.

अन्य भारतीय भाषाओं में लक्षण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लच्छण - ਲੱਛਣ

लक्खण - ਲੱਖਣ

गुजराती अर्थ :

लक्षण - લક્ષણ

विशिष्टता - વિશિષ્ટતા

चिह्न - ચિહ્ન

उर्दू अर्थ :

सिफ़त - صفت

ख़स्लत - خصلت

ख़ासियत - خاصیت

अलामत - علامت

कोंकणी अर्थ :

लक्षण

विशेषताय

चिह्न

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा