lakshman meaning in english

लक्ष्मण

लक्ष्मण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लक्ष्मण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a younger brother of Ra:m in the ancient Indian epic of Ra:mā:yāṉ

लक्ष्मण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रघुवंशी राजा दशरथ के चार पुत्रों में से दूसरे पुत्र, जो सुमित्रा के गर्भ से उत्पन्न हुए थे

    विशेष
    . जब मिथिला में रामचंद्र जी ने धनुष तोड़ा था, तब परशुराम के बिगड़ने पर इन्होंने उनसे वादविवाद किया था। उसी अवसर पर उर्मिला के साथ इनका विवाह हुआ था। यद्यपि इनका स्वभाव बहुत ही उग्र और तीव्र था, तथापि ये अपने बड़े भाई रामचंद्र के बहुत बड़े भक्त थे और सदा उनके अनुगामी रहते थे। जब रामजंद्र जी वन को जाने लगे थे, तब ये भी अयोध्या का सारा सुख छोड़कर केवल भक्ति और प्रेमवश उनके साथ हो लिए थे। वन में ये सदा सब प्रकार से उनकी सेवा किया करते थे। रावण की बहन सूर्पनखा की नाक इन्हीं ने काटी थी। जिस समय मरीच सोने के मृग का रूप धरकर आया था और रामचंद्र उसे मारने निकले थे, उस समय सीता की रक्षा के लिए यही कुटी में थे। पर पीछे से सीता के बहुत आग्रह करने पर ये रामचंद्र का पता लगाने के लिए जंगल में गए। राम-रावण-युद्ध के समय ये बहुत वीरतापूर्वक लड़े थे और मेघनाद का वध इन्होंने किया था। उस युद्ध में ये एक बार शक्ति बाण लगने के कारण मूर्छित हो गए थे, जिस पर रामचंद्र जी ने बहुत अधिक विलाप किया था, पर हनुमान द्वारा औषधि लाए जाने पर उसके सेवन से शीघ्र ही इनकी मूर्छा दूर हो गई थी और ये फिर उठकर लड़ने लगे थे। जिस समय सीता जी अपने सतीत्व का प्रमाण देने के लिए अग्निप्रवेश करने को प्रस्तुत हुई थीं, उस समय रामचंद्र की आज्ञा से इन्हीं ने सीता के लिए चिता तैयार की थी। रामचंद्र के वनवास के कारण ये अपने पिता राजा दशरथ और भाई भरत से बहुत अप्रसन्न हो गए थे; पर पीछे से भरत की ओर से इनका मन साफ़ हो गया था और इन्होंने समझ लिया था कि इसमें भरत का कोई दोष नहीं है। ये बहुत ही तेजस्वी, वीर और शुद्ध चरित्र के थे। उर्मिला से इन्हें अंगद और चंद्रकेतु नाम के दो पुत्र थे। पुराणानुसार ये शेषनाग के अवतार माने जाते हैं।

    उदाहरण
    . लक्ष्मण शेषावतार माने जाते हैं।

  • दुर्योधन के पुत्र का नाम
  • चिह्न, लक्षण
  • नाग
  • आख्या, नाम
  • सारस

विशेषण

  • चिह्न या लक्षणों से युक्त
  • जो श्री से युक्त हो, भाग्यशाली, जिसमें शोभा और कांति हो

लक्ष्मण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लक्ष्मण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा