लक्ष्मी

लक्ष्मी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लक्ष्मी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • धन की देवी , ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री , विष्णुप्रिया

    उदाहरण
    . चहूँ थोर चतुरंग लक्ष्मी कोटिक दुहियत धौतरी।

लक्ष्मी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the goddess of wealth and spouse of Lord Vishṉū
  • prosperity, fortune
  • used deferentially for a woman as symbolising prosperity

लक्ष्मी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की संकर रागिनी जिसमें सब कोमल स्वर लगते हैं
  • हिंदुओं की एक प्रसिद्ध देवी जो विष्णु की पत्नी और धन की अधिष्ठात्री मानी जाती हैं

    विशेष
    . भिन्न भिन्न पुराणों में इनके संबंध में अनेक कथाएँ मिलती हैं । इनकी उत्पत्ति के संबंध में प्रसिद्ध है कि देवताओं और दानवों के समुद्र मथने से जो चौदह रत्न निकले थे, उन्हीं में से एक यह भी थीं । इनका वर्ण श्वेत चंपक या कंचन के समान, कमर बहुत पतली, नितब बहुत विशाल और चार भुजाएँ मानी जाती हैं । यह भी कहा गया है कि ये अत्यंत सुंदरी हैं । और सदा युवती रहती हैं । ये महालक्ष्मी भी कही जाती हैं और इनकी पूजा अनेक अवसरों पर, विशेषतः धनतेरस और दीवाली की रात को होती है । मूर्तियों में ये या तो अकेली बैठी हुई और या क्षीरसागर में सोते हुए विष्णु भगवान् के चरण दबाती हुई दिखलाई जाती हैं ।

  • धन संपत्ति , दौलत
  • शोभा , सौंदर्य , छवि

    उदाहरण
    . जय अरि जय हित चल्यौ बदन लक्ष्मी बर ढंगी ।

  • दुर्गा का एक नाम
  • एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दो रगण, एक गुरु और एक लघु अक्षर होता है , जैसे,—जाहि पावैं नहीं संत , खेल सो लक्षमी कंत
  • आर्या छंद के २६ भेदों में से पहला भेद जिसके प्रत्येक चरण में २७ गुरु और ३ लघु वर्ण होते हैं
  • सीता जी का एक नाम
  • ऋद्धि नाम की ओषधि ९
  • वृद्धि नाम की ओषधि
  • वीर स्त्री
  • घर की मालकिन , गृहस्वामिनी
  • हल्दी
  • शमी वृक्ष
  • मोती
  • मोक्ष की प्राप्ति
  • वह वृक्ष जो फलता हो अथवा जिसमें फल लगे हों
  • पद्म , कमल
  • सफेद तुलसी १९
  • मेढ़ासिंगी
  • अभ्युदय , सौभाग्य (को॰)
  • प्रभुशक्ति , राज्यशक्ति (को॰)
  • चंद्रमा की ग्यारहवीं कला (को॰)
  • कन्या , पुत्री

लक्ष्मी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लक्ष्मी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देखें' लक्ष्मी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देखें' लक्ष्मी

लक्ष्मी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समृद्धि, सम्पत्ति
  • सम्पत्तिक अधिष्ठात्री एक देवी
  • शोभा

Noun

  • wealth, prosperity,fortune.
  • Goddess of wealth.
  • beauty.

अन्य भारतीय भाषाओं में लक्ष्मी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लछमी - ਲਛਮੀ

गुजराती अर्थ :

धनसंपत्ति - ધનસંપત્તિ

लक्ष्मी - લક્ષ્મી

शोभा - શોભા

श्री - શ્રી

उर्दू अर्थ :

दौलत, शान-ओ-शौक़त - دولت‏، شان وشوکت

इक़बाल - اقبال

कोंकणी अर्थ :

लक्ष्मी

धन-संपत्ती

शोभा

श्री

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा