laksii meaning in braj
लकसी के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लग्गी जिससे ऊँचे पर लटकते हुए फलादि तोड़े जाते हैं
लकसी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
फल आदि तोड़ने की लग्गी जिसके ऊपरी सिरे पर लोहे का चंद्राकर फल या एक तिरछी छोटी लकड़ी बँधी रहती है, अँकुसी लगा वह लंबा बाँस जिससे फल आदि तोड़े जाते हैं
विशेष
. इसी लग्गी को हाथ में लेकर ऊपरी सिरे में बँधी हुई छोटी लकड़ी या फल की सहयता से ऊँचे वृक्षों के फल आदि तोड़ते हैं। - कोई चीज़ फँसाने या टाँगने आदि के लिए बना हुआ लोहे आदि का टेढ़ा काँटा
लकसी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फल आदि तोड़ने की लग्धी जिसके सिरे पर लोहे या लकड़ी का चन्द्र कार फल लगा होता है
लकसी के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फल आदि तोड़ने की लग्गी
लकसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा