लकुट

लकुट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लकुट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ में लेकर चलने की सीधी पतली लकड़ी, लाठी, छड़ी

    उदाहरण
    . छोटी सी लकुट हाथ, छोटे छोटे बचवा साथ, छोटे से कान्है देखाति गोपी आई घरन की।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्यम आकार का एक प्रकार का वृक्ष जो प्रायः सारे भारत में और विशेषतः बंगाल में अधिकता से पाया जाता है

    विशेष
    . इसकी डालियाँ टेढ़ी मेढी और छाल पतली और ख़ाकी रंग की होती है। इसकी टहनियों के सिरे पर गुच्छों में पत्ते लगते हैं जो अनीदार और कँगूरेदार होते हैं। साथ में सफे़द रंग के छोटे-छोटे फूलों के भी गुच्छे लगते हैं।

  • इस वृक्ष का फल जो प्रायः गुलाब जामुन के समान होता और वसंत ऋतु में पकता है, यह फल मीठा होता है और खाया जाता है, लुकाठ, लखोट

लकुट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लकुट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का वृक्ष जिसका जामुन के आकार का फल वर्षा ऋतु में पकता है

लकुट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बीमारी जिसमें मुँह टेढ़ा हो जाता है, लकवा, पक्षाघात, फ़ालिज

लकुट के गढ़वाली अर्थ

लखु, लखुवा, लखू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फ़ालिज, पक्षाघात

Noun, Masculine

  • paralysis, palsy.

लकुट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लाठी, छड़ी

    उदाहरण
    . पावन लसत पाँवड़ी प्रभु के कर में लकुट रसीली।

  • वृक्ष विशेष तथा उसका फल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा