ललाई

ललाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ललाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लालिमा , सुर्जी , लाली

    उदाहरण
    . पाएन परत हार नमन तिहारे कारे दृग तारेहु ललाई दीजियतु है ।

ललाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • redness, ruddiness

ललाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ललिमा, सुर्खी, लाली

    उदाहरण
    . रंगीले नैन में औरी लालई दौरि आई है । . लाल ललाई ललितई कलित नई दरसाय ।

ललाई के अवधी अर्थ

लाली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाल रङ्ग (किसी वस्तु का)

ललाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लालिमा

ललाई के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • लालामी

ललाई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लाली, लालिमा, लाल रंग; प्रतिष्ठा, पत-पानी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा