ललाट

ललाट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ललाट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • forehead
  • destiny, fortune

ललाट के हिंदी अर्थ

लिलाट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाल, मस्तक, माथा

    उदाहरण
    . नीको लसत ललाट पर टीको जटित जराय। छबिहिं बढ़ाबत रवि मना ससि मंडल में आय।

  • (लाक्षणिक) भाग्य का लेख, क़िस्मत का लिखा, भाग्य, नियति, प्रारब्ध, तक़दीर

    उदाहरण
    . जो ललाट में होगा, वही होगा।

ललाट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माथा. 2. भाग्य

ललाट के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाल

    उदाहरण
    . जोत घन स्याम के ललाट दुग कंज पांति।

  • भाग्य, अदृष्ट

ललाट के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपार, माथा

Noun, Masculine

  • forehead

ललाट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माथा, भाग्यरेखा।

अन्य भारतीय भाषाओं में ललाट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मत्था - ਮੱਥਾ

भाग किसमत - ਭਾਗ ਕਿਸਮਤ

गुजराती अर्थ :

ललाट - લલાટ

कपाळ - કપાળ

भाग्य - ભાગ્ય

उर्दू अर्थ :

पेशानी - پیشانی

किस्मत - قسمت

कोंकणी अर्थ :

कपाळ

भाग्य

नसीब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा