ललक

ललक के अर्थ :

ललक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • तीव्र इच्छा, गहरी चाह; उमंग, किसी वस्तु के लिए लालच, लालसा

ललक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • craving, yearning, longing

ललक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रबल अभि— लाषा, गहरी चाह

    उदाहरण
    . महाराँनी कौशल्यादिक तुम लिखती वारहिं बारा । दुलहिन दुलह देखत केहि दिन लागी ललक अपारा ।

ललक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ललक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लालसा, चाह

ललक के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • लालसा, किसी चीज को पाने की अत्यधिक इच्छा, अभिलाषा, गभिणी की इच्छा, औत्सुक्य

ललक के ब्रज अर्थ

ललक'

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • लालायित होना , अभिलाषा करना

    उदाहरण
    . दान समै द्विज देखि मेरहू कुबेरहू की संपति लुटाइबे को हियो ललकत है भू० ३८६/१

  • उत्सुक होना

स्त्रीलिंग

  • अभिलाषा , इच्छा , चाह

    उदाहरण
    . सिसुता जोबन की ललक, भरे बघू तन ख्याल ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा