ललन

ललन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ललन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड़का, बच्चा, नायक के प्रति प्रेम व्यंजक शब्द

ललन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्यारा बालक, दुलारा लड़का
  • लड़का, बालक, कुमार
  • नायक के लिये प्यार का शब्द, प्रिय नायक या पति

    उदाहरण
    . मानहुँ मुख दिखरावनी दुलिहिनि करि अनुराग । सासु सदन, मन ललनहू, सौतिन दियो सुहाग । . ललन चलन की चित धरी, कल न पलन की ओट—बिहारी (शब्द॰) ।

  • केले, क्रीड़ा
  • जीभ को लपलपाना, जीभ लपलप करना या हिलाना डुलाना
  • साल, साखू का पेड़
  • पियार या चिरौंजी का पेड़, प्रियाल

ललन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नवजात लड़का, दुलारा बच्चा

ललन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लड़का, बच्चा

ललन के ब्रज अर्थ

लला, लाल

पुल्लिंग

  • प्यारा बालक , ब्रजवासी अत्यंत दुलार में पुत्र को ललन कहते हैं

    उदाहरण
    . उड़ति गुड़ी लखि ललन की, अंगना अंगना माह ।

  • केलि क्रीड़ा ; कुतूहल

ललन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्यारा पुत्र, प्रिय बेटा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा