lalchaanaa meaning in hindi

ललचाना

  • स्रोत - हिंदी

ललचाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी के मन में लालच उत्पन्न करना , प्राप्ति की अभिलाषा से अधीर करना , लालसा उत्पन्न करना
  • मोहित करना , लुभाना

    उदाहरण
    . चूनरि चारु चुई सी परै चटकीली हरी अंगिया ललचावै ।

  • कोई अच्छी या लुभप्नेवाली वस्तु सामने रखकर किसी के मन में लालच उत्पन्न करना , कोई वस्तु दिखा दिखाकर उसके पाने के लिये अधीर करना , जैसे,— उसे दूर से दिखाकर ललचाना, देना कभी मत

अकर्मक क्रिया

  • 'ललचना'

    उदाहरण
    . साँझ समै दीप को बिलोकि ललचाय सोऊ लैबे को चहत दोऊ कर को उठावै री । . भौंहन चढ़ाय छिनु रहै लखि ललचाय, मुरि मुसुकाय छिन सखी सों लपटि जाय ।

ललचाना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में ललचाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ललचाउणा - ਲਲਚਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

ललचावुं - લલચાવું

लालसा करवी - લાલસા કરવી

उर्दू अर्थ :

ललचाना - للچانا

कोंकणी अर्थ :

ओडलावप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा