lalitaa meaning in hindi

ललिता

ललिता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ललिता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में तगण, भगण, जगण और रगण होते हैं

    उदाहरण
    . तै भाजि री अलि छिपी फिरै कहाँ। तूही बता थल हरी नहीं जहाँ।

  • पद्मपुराण, ब्रह्मवैवर्त पुराण आदि के अनुसार राधिका की प्रधान आठ सखियों में से एक
  • पुराणोक्त एक नदी

    विशेष
    . कालिका पुराण में लिखा है कि जब निमि राजा के शाप से वशिष्ठ देहहीन हो गए, तब उन्होंने कामरूप देश में संध्याचल पर्वत पर घोर तप किया, जिससे प्रसन्न होकर विष्णु ने उन्हें वर दिया। वर के प्रभाव से वशिष्ठ ने एक अमृतकुंड बनाया। उसी अमृतकुंड के पूर्व ललिता नाम की एक मनोहर नदी है, जिसे शिव जी ले आए थे। वैशाख शुकन ३ को इसमें नहाने का बड़ा फल है।

  • एक रागिनी जो संगीत दामोदर और हनुमत के मत से मेघ राग की और सोमेश्वर के मत से वसंत राग की पत्नी है

    विशेष
    . ललिता रागिनी का स्वरग्राम इस प्रकार है- स ग म ध नि स अथवा स रे ग म प ध नि स (प्रथम), ध नि स ग म ध (द्वितीय)

    उदाहरण
    . कुछ विद्वान ललिता को मेघराग तो कुछ बसंत राग की सहचरी बताते हैं।

  • कस्तूरी
  • कामिनी, सुंदरी स्त्री या महिला

    उदाहरण
    . रानी भी ललिता की महफ़िल में शामिल थीं।

  • दुर्गा का एक नाम

ललिता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ललिता के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • राधा की एक सहचरी गोपी

    उदाहरण
    . गुप्त खेल में खेल और यो ललिता प्रकट दिखायो ।

  • रागिनी विशेष ; नदी विशेष ; कस्तूरी
  • सुंदरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा