ललकार

ललकार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ललकार के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • किसी को युद्ध के लिये चुनौती देना

स्त्रीलिंग

  • हाँक , पुकार ; प्रोत्साहन ; चुनौती

ललकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a challenge, gage

ललकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोई काम करने के लिए तेज आवाज में बोलकर उत्साहित करने की क्रिया

    उदाहरण
    . हलवाहे की बार-बार की ललकार से बैल तेज चलने लगे ।

  • लड़ने के लिए प्रतिद्वंदी को दी गई चुनौती

    उदाहरण
    . दुश्मन की ललकार को नजरअंदाज करके वह आगे निकल गया ।

  • ललकारने का शब्द

    उदाहरण
    . शत्रु की ललकार सुनते ही वह घर से बाहर आ गया ।

  • प्रतिपक्षी को दी गई चुनौती
  • हमले के वक़्त पुकारने की आवाज़
  • ललकारने की क्रिया या भाव

ललकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ललकार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ने के लिए बढ़ावा

ललकार के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चुनौती

ललकार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ने के लिए चुनौती देने की क्रिया

ललकार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ललकारने की क्रिया या भाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुभन, खुजली

Noun, Feminine

  • a challenge, shout.

Noun, Masculine

  • an itching sensation.

ललकार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाँट, फटकार, क्रोधपूर्ण, आदेश चुनौती

ललकार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ललकारने की क्रिया या भाव; चुनौती; लड़ने अथवा स्पर्धा के लिए उसकाने वाली उक्ति

ललकार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुतकार, पुकार, जोर से डपटना।

अन्य भारतीय भाषाओं में ललकार के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ललकार - للکار

पंजाबी अर्थ :

वंगार - ਵੰਗਾਰ

गुजराती अर्थ :

ललकार - લલકાર

डकार - ડકાર

कोंकणी अर्थ :

ललकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा